सीनियर्स ने उपहार देकर किया जूनियर्स का वेलकम
हिन्दी विभाग में नये विद्यार्थियों के लिए छात्र उन्मुखीकरण एवं स्वागत समारोह, विद्यार्थियों का हुआ सम्मान
रायपुर। हिन्दी में भी कैरियर की अऩेक संभावनाएँ हैं। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे पूरे उत्साह के साथ अपना मन शिक्षा और अपने कैरियर के निर्माण में लगाएं। यह बातेें मैट्स विश्वविद्यालय की उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांड ने हिन्दी विभाग द्वारा आयोजित छात्र उन्मुखीकरण एवं स्वागत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। नये विद्यार्थियों के लिए आयोजित स्वागत समारोह में सीनियर विद्यार्थियों ने जूनियर्स का तिलक लगाकर एवं उपहार देकर स्वागत किया। नये विद्यार्थियों के लिए रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
मैट्स विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रेशमा अंसारी ने बताया कि विभाग द्वारा बी.ए. ऑनर्स हिन्दी पत्रकारिता एवं पर्यटन, एम.ए हिन्दी तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार में डिप्लोमा में अध्ययनरत नये विद्यार्थियों के लिए छात्र उन्मुखीकरण तथा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांड उपस्थित थीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जिस विषय में रूची रखते हैं उसमें अपने कैरियर का निर्माण करें। हिन्दी में भी कैरियर की अपार संभावनाएँ हैं। यूपीएससी की परीक्षा भी अब हिन्दी में दी जा सकती है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपनी प्रतिभा को निखारकर अपने माता-पिता का सपना पूर्ण करें। विद्यार्थियों को अपना आत्मविश्वास बढ़ाना चाहिए । इसके पूर्व स्वागत भाषण में विभागाध्यक्ष हिन्दी डॉ. रेशमा अंसारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य शिक्षा के साथ कैरियर निर्माण और व्यक्तित्व का विकास करना है। यह समय विद्यार्थियों के लिए कीमती है जिसमें वे न सिर्फ ज्ञान अर्जित करते हैं बल्कि अपने कैरियर का भी निर्माण करते हैं। इसलिए विद्यार्थियों को हर क्षण का सदुपयोग करना चाहिए।
समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर सीनियर विद्यार्थियों ने जूनियर विद्यार्थियों का तिलक लगाकर एवं उपहार देकर स्वागत किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर हिन्दी विभाग सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण एवं अनेक संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
पत्रकारिता के विद्यार्थियों का हुआ सम्मान
हिन्दी विभाग द्वारा संचालित पत्रकारिता एवं जनसंचार में एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवीण्य सूची में स्थान बनाने वाले तथा विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्यरत विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इनमें श्री शुभम वर्मा, श्री अमित बाग, श्री शरणजीत तेतरी, श्री आदिल अहमद, श्री जी.पी. धींवर, श्री विनय घाटगे प्रमुख रूप से शामिल थे। श्री शुभम वर्मा ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।