सेल्समैन के मनमाने रवैये से मध्यान भोजन को तरसते छात्र :मामला ओड़गी ब्लाक के ग्राम पंचायत धुर का
जोगी एक्सप्रेस
सूरजपुर /ओड़गी : एक तरफ शाशन प्रसाशन द्वारा शिक्षा के स्तर को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से स्कूली छात्रों को मुफ्त किताब ,गणवेश के साथ भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है तो वही दूसरी तरफ उचित मूल्य दुकान के सेल्स मैन की मनमाने रवैये व दबंगई के कारण छात्र दिन भर भूखे पेट पढ़ने को विवश है।
ऐसा ही एक मामला जिले के ओड़गी ब्लॉक मुख्यालय के ग्राम पंचायत धुर में सामने आया है जहां पर प्राथमिक एवम माध्यमिक विद्यालय एक ही परिसर में संचालित है वहां पर पिछले दो दिनों से दोनों ही विद्यालयों में मध्यानभोजन छात्रों को नसीब नही हो सका है जिसका मुख्य कारण उक्त दोनों विद्यालयो में चावल की आपूर्ति नही होना है।
जब इस संबंध में माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक से बात की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि मध्यान भोजन चावल उपलब्ध नही होने के कारण ही दो दिनों दिनों ही शाला में नही बना है ।उन्होंने यह भी
जुलाई माह में माध्यमिक शाला को 330 किलो चावल आबंटित था जिसमे से अभी तक एक किलो चावल भी सेल्स मैन द्वारा नही दिया गया है तथा इसी तरह अप्रेल माह में माध्यमिक शाला को 190 किलोग्राम चावल आबंटित हुआ था किंतु उचित मूल्य दुकान धुर के सेल्समैन नरेश जायसवाल के द्वारा सिर्फ 50 किलो ही चावल दिया गया था ।बार बार चावल की मांग करने के बावजूद जब उनके द्वारा अप्रेल माह में चावल नही दिया गया तो मेरे द्वारा स्वम ही चावल व्यवस्था कर मध्यान भोजन चलाया गया । पिछले दो दिनों से भी लगातार फोन पर चावल उपलब्ध कराने को कहा जा रहा है किंतु उनके द्वारा चावल उपलब्ध कराने की बात कहने के बावजूद भी आज तक चावल उपलब्ध नही कराया गया अंततः आज चावल की व्यवस्था कर दोनों विद्यालय में मध्यान भोजन बनवाया गया।
वहीँ इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि उचितमूल्य दुकान के सेल्समैन ज्यादातर अंबिकापुर में ही रहता है जो की अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है तथा सत्ताधारी पार्टी के बड़े नेताओं से सम्बन्ध का हवाला देकर हमेशा गाँव में भी अपनी मनमानी भी करता रहता है ।उनका तो यहां तक तक कहना है कि शाशन के नियम अनुसार उचित मूल्य दुकान पुरे माह भर खुलना है लेकिन हमारे गाँव में सिर्फ एक या दो दिन ही खुलता है और इस महीने तो वह भी नही खुला है ।
वही नाम न बताने की शर्त पर ग्रामीणों ने सेल्स मैन पर आरोप आरोप लगाते हुए यह भी बताया कि सेल्स द्वारा कुछ सप्ताह पूर्व ही एक पिकअप चावल की अफरा तफरी की गयी है लेकिन उसके डर से किसी ने आवाज की हिम्मत नही किया।
इस संबंध में जब विकाशखण्ड शिक्षा अधिकारी ओड़गी के.पी.साय से बात की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि बीते शुक्रवार को ही दोनों विद्यालय के प्रधानपाठक द्वारा इस संबंध में कार्यालय आकर सुचना दिया गया जिसके पश्चात मेरे द्वारा सेल्समैन नरेश जायसवाल से बात की गयी तो उनके द्वारा बोला गया कि मैं अंबिकापुर में हु। कल सुबह घर से चावल दिला दूंगा लेकिन उनके द्वारा आज भी चावल नही दिया गया जिसके सम्बन्ध में मैं आज ही उनके नाम नोटिस जारी करता हूँ।
इनका कहना है …
मुझे इस संबंध में आज ही शिकायत मिली है जिसमे विगत दो दिनों से छात्रों को मध्यान भोजन नही मिला है जो की बर्दाश्त नही किया जायेगा ।मेरे द्वारा तत्काल जांच कर दोषी पाए जाने पर सेल्समैन के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
रवि सिंह
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व
भैयाथान
अब इस मामले में देखना यह है कि इतनी बड़ी लापरवाही के बाद भी उक्त सेल्समैन पर सम्बंधित उच्च अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही की जाती है या फिर सेल्स मैन द्वारा सत्ताधारी पार्टी के उच्चनेताओ के पहुच का हवाला देना वाकई में सही साबित होता है यह तो आने वाला समय ही बता पायेगा।