बकरीद और रक्षा बंधन को लेकर कसडोल थाना में हुई शांति समिति की बैठक
(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार। आगामी पर्व बकरीद और रक्षा बंधन को लेकर शनिवार को कसडोल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी दीनबंधु उइके एवं तहसीलदार शंकर लाल सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में दोनों समुदाय के बुद्धिजीवी और नगर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। थाना प्रभारी दीनबंधु उइके ने उपस्थित लोगों से पर्व को शांति और सदभावपूर्ण वातावरण में मनाने का आह्वान किया। साथ ही असमाजिक तत्व जो समाज में वैमनस्य फैला रहा हो उसे चिन्हित कर प्रशासन को सूचना देने का आह्वान किया गया। इसके साथ ही व्हाट्सएप और सोशल मिडिया में कोई भी मैसेज जो धार्मिक भावना को ठेंस पहुंचाता हो वैसे लोगों को चिन्हित करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने नगर की गायत्री चौक सहित अन्य जगहों पर लगी सीसीटीवी कैमरा, बीच सड़क पर लग रही बाजार एवं भारी वाहन के नगर में प्रवेश के साथ ही अन्य समस्याओं को प्रमुखता से रखा, जिस पर प्रभारी ने समस्याओं पर तत्काल निराकरण करने की बात कही। बैठक में मुख्यरूप से वरिष्ठ पत्रकार गोरेलाल तिवारी, श्याम सुंदर साहू, घनाराम साहू, पार्षद विनोद साहू, पूर्व पार्षद सेवकराम, तेजस्वी साहू, छात्र नेता भावेश यादव, भानु प्रताप साहू, गणेश साहू, विजय साहू, चंदन साहू, ब्लॉक महामंत्री नीरेंद्र क्षत्रिय, प्रभारी सचिव विमल अजय, ईश्वर प्रसाद यादव, हरिराम कैवर्त, गफ्फार खान, अशलम खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।