महिला, स्वास्थ्य एवं ईमामी सीमेंट द्वारा विश्व कृमि नाशक दिवस पर ग्राम ढनढनी में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया
भानूप्रताप साहू
बलौदाबाजार। कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन जैन की प्रेरणा तथा ईमामी सीमेंट लिमिटेड के यूनिट हेड अनंत कुमार महोबे तथा टेक्निकल हेड दिलीप कुमार शर्मा के सतत् मार्गदर्शन में शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा ईमामी सीमेंट के संयुक्त तत्वाधान में आज ग्राम ढनढनी में विश्व कृमिनाशक दिवस के अवसर पर कृमिनाशक दवा वितरण, वेक्टर जनित रोगों के रोकथाम व बारिस के मौसम मे होने वाले रोगों पर जागरुकता, आंगनवाडियों को खिलौने वितरण तथा फलदार पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रुप से कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, पुलिस अधीक्षिक श्रीमती नीतु कंमल, जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन जैन, परियोजना अधिकारी श्रीमती मुन्नी पंत, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.एस.बंजारे, डॉ. राकेश प्रेमी नोडल, सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ.अविनाश केसरवानी, सुश्री सृष्टि शर्मा, विकास जायसवाल, सेक्टर सुपरवाईजर श्रीमती निर्मला वर्मा, साथ ही ईमामी सीमेंट की ओर से श्री धंनंजय सिह, श्री चन्द्रशेखर उपाध्याय उपस्थित थे । गांव की ओर से सरपंच श्री पाकदास मानिकपुरी, उपसरपंच श्रीमती बांधेकर, सचिव श्री काशीराम, ग्राम सहायक, पंचगण, गणमान्य नागरिक महिलाएं, स्व सहायता समूह की महिलाएं, माध्यमिक शाला के शिक्षकगण तथा बच्चे बडी संख्या में उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा से की गयी । तत्पश्चात् डॉ के.एल. बंजारे ने वेक्टर जनित तथा बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियां,सावधानियां तथा इससे बचने के उपाय के बारे में जानकारी दी । उन्होने बारिश में सबसे ज्यादा फैलने वाले रोग मलेरिया तथा डेंगु के बारे मे बहूत ही सरल शब्दों में विस्तार से बताया । इसके पश्चात् कलेक्टर श्री कार्तिकेय गोयल ने विश्व कृमिनाशक दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि डॉ बंजारे ने स्वास्थ संबंधित जितनी भी बाते बतायी है उसे सभी अमल में लाएं एवं स्वस्थ रहें । तत्पश्चात् श्री धनंजय सिंह ने विकास कार्यक्रमों की आवश्यकता पर जोर डालते हुए कहा कि हमारे संयंत्र प्रमुख श्री अनंत कुमार महोबे तथा सिनियर वाईस प्रेसीडेंट तकनीकी
दिलिप कुमार शर्मा ने गांव के विकास को हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता दी है जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य तथा कौशल विकास सर्वोपरि है । उन्होने आगे कहा कि ईमामी सीमेंट सी.एस.आर.विभाग, शासन की योजनाओं बेहतर क्रियानवयन के लिए पूरा प्रयास कर रही है जिससे सभी हितग्राहियों को लाभ मिले और बेहतर परिणाम मिल सके । कार्यक्रम की अगली कडी में कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन जैन ने ईमामी सीमेंट के सौजन्य से दोनो आंगनवाडियों को बच्चों के लिए शिक्षणिक खिलौने प्रदान किए । इसके पश्चात् सभी आंगनवाडियों तथा स्कूल के बच्चों को कृमिनाशक टेबलेट खिलाया गया । तदूपरांत आंगनवाडी तथा स्कूल परिसर मे फलदार पौधे का रोपण किया गया साथ ही ग्रामीणां को भी फलदार पौधा वितरित किया गया । ग्राम सरपंच पाकदास मानिकपुरी ने अपने उद्बोधन में शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा ईमामी सीमेंट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस बहूउद्देशीय कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बहूत सौभाग्य की बात है कि शासन तथा ईमामी सीमेंट की ओर से हमारे गांव के विकास के लिए निरंतर विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है । हमें इन कार्यक्रमों का लाभ लेना चाहिए तथा इसी तरह लाभपरक गतिविधियां संचालित होती रहे इसके लिए हमें भी मदद करना चाहिए ।