बावन परी नचा रहे 5 जुआड़ियों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा, लगभग 1,61,300 रुपया बरामद  

0

भानू प्रताप साहू 
बलौदाबाजार। पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतू कमल ने जिला के थाना प्रभारीयो को असमाजिक तत्वो एवं जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक रूप से कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी बलौदाजार राजेश जोशी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बलौदाबाजार निरीक्षक कृष्ण कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के डॉक्टर के. के. साहु अस्पताल के सामने शिवानंद के आफिस का परछी मेन रोड बलौदाबाजार में बडे पैमाने पर जुआ खेलते पांच जुवारियो को धर दबोचा गया । जुवारियो के पास तथा जुआ फड से कुल 161300 रूपये जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपियों में रमण कुमार चौकसे पिता स्व0 गोपाल चौकसे उम्र 52 वर्ष सा0 टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर, मनोरंजन अग्रवाल पिता देवकी प्रसाद उम्र 51 वर्ष सा0 म0नं0 355 तोरवा बिलासपुर, जसपाल दास पिता स्व0 हेमंत दास उम्र 52 वर्ष सा0 हेमु नगर थाना तोरवा बिलासपुर, शिवानंद पिता स भोला प्रसाद उम्र 53 वर्ष सा0 बलौदाबाजार, रामचंद्र कुकरेजा पिता धांधुमल कुकरेजा उम्र 64 वर्ष सा0 हा0 नं0 402 सुमंगल अपार्टमेंट विनोबा नगर थाना सिविल लाईन बिलासपुर कुल 161300 एवं 52 पत्ती ताश जप्त किया गया ।इस कार्यवाही में प्रआर भीम साहू समीर शुक्ला द्वारिका रात्रे, एवं पेट्रोलिंग पार्टी का विशेष योगदान रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed