November 24, 2024

राज्य की मांगों के संबंध में मंत्री अमरजीत भगत ने केन्द्रीय मंत्रियों से की चर्चा

0


रायपुर, छत्तीसगढ़ के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने आज केन्द्रीय खाद्य एवं संस्कृति मंत्री से खाद्य एवं संस्कृति विभाग की समस्या एवं मांगों के संबंध में चर्चा की। केन्द्रीय खाद्य एवं संस्कृति मंत्री ने समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। मंत्री अमरजीत भगत ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय संस्कृति मंत्री और केन्द्रीय खाद्य मंत्री से मुलाकात कर विभागीय समस्याओं के संबंध में चर्चा की। केन्द्रीय मंत्री द्वय द्वारा अमरजीत भगत द्वारा की गई मांग एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और उनके निराकरण करने के लिए सकारात्मक कार्रवाई करने की बात कही।
केन्द्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल से राज्य में पुरातात्विक महत्व के स्थलों के विकास और छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में गढ़ कलेवा की स्थापना, मैनपाट में सांस्कृतिक भवन निर्माण और रिसर्च सेंटर की स्थापना आदि के संबंध में चर्चा हुई। केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल ने गढ़ कलेवा में परोसे जाने वाले पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यजंनों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उसकी सराहना की।

केन्द्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान से मंत्री श्री भगत ने छत्तीसगढ़ में किसानों से समर्थन मूल्य में धान खरीदी, केन्द्र सरकार द्वारा केरोसीन आंबटन में कटौती, आश्रम संस्थाओं में खाद्यान्न में कटौती आदि विषयों पर चर्चा की। केन्द्रीय मंत्री श्री पासवान ने इन मुद्दों पर तत्काल केन्द्रीय अधिकारियों से चर्चा करने और निराकरण करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *