रायपुर : मूणत ने दो सौ हितग्राहियों को श्रमिक कार्ड का किया वितरण
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने आज दोपहर यहां अपने निवास कार्यालय में राजधानी के विभिन्न वार्डों से लगभग 200 हितग्राहियों को श्रमिक कार्ड का वितरण किया। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण एवं कर्मकार कल्याण मंडल के अन्तर्गत कार्ड का वितरण करते हुए श्रमिकों को इसका भरपूर लाभ उठाने के लिए कहा। इनमें रायपुर नगर के सरौना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, डंगनिया और ठाकुर प्यारेलाल आदि वार्ड तथा मोहल्ले के महिला और पुरूष श्रमिकों को लाभान्वित किया गया। मूणत ने कार्यक्रम में श्रमिकों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रमिक कार्ड से श्रमिकों को शासन की योजनाओं के तहत कई तरह की सुविधाओं का लाभ मिलेगा। श्रमिको को सिलाई मशीन, सायकल, सुरक्षा उपकरण आदि सामाग्री मुहैय्या कराए जाते हैं। इसके अलावा उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई से लेकर शादी-व्याह जैसे सुविधाएं भी प्रदान की जाती है। मूणत ने कहा कि सरकार द्वारा राज्य में हर वर्ग के लोगों की भलाई के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इनका हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभ दिलाना राज्य सरकार की प्राथमिकता में है। इस अवसर पर पार्षद मीनल चौबे सहित वरिष्ठ नागरिक और हितग्राही बड़ी संख्या में उपस्थित थे।