November 24, 2024

शराब पीकर वाहन दौड़ाने वाले 12 वाहन चालकों पर कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही, जप्त किया 10 मोटरसाइकिल एवं 1 पिकअप 1 ऑटो

0


(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार। पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतू कमल ने जिला के सभी थाना प्रभारी को बडती सड़क दुर्घटना के रोकथाम हेतु शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक रूप से कार्यवाही के लिये निर्देशित किया है। जिस पर बीते दिवस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजेश जोशी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली कृष्ण कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत रिसदा रोड शराब भठ्ठी के पास वाहनो की सघनता से चेकिंग किया गया। जिसमें 12 मोटरसायकल, पीकअप एंव ऑटो चालाको को ब्रीथ एनालाईजर के मदद से ड्रंक एण्ड ड्राईव करने वाले वाहन चालको पर धारा 185 मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत पंचनामा कार्यवाही किया जाकर इस्तगाशा तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा। इसके साथ ही वाहन चालको को यातायात नियमो का पालन करने हेतु चेंकिंग के दौरान समझाईश भी दिया गया। साथ ही वाहन चालकों से अपील किया गया की ना शराब पिए ना ही शराब पीकर वाहन चलाएं। इस कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक वर्मा एवं प्रआर चन्द्रभान पाण्डेय भीम साहू, एवं पेट्रोलिंग पार्टी का विशेष योगदान रहा है ।
इन पर हुई कार्रवाई
सिटी कोतवाली ने बीते दिवस शराब पीकर वाहन चालकों में की गई कार्रवाई में पूसउ निषाद पिता बिसरू निषाद उम्र 35 साल साकिन पांहदा, दुलरवा साहू पिता रतनु साहू उम्र  31 साल साकिन रसेडा, सनत कुमार साहू पिता केजुराम उम्र 34 साल साकिन बैजनाथ थाना कसडोल, संतोष ध्रुव पिता पितांबर ध्रुव उम्र 36 साल साकिन खैरघटा, आशिष साहू पिता कन्हैया साहू उम्र 36 साल साकिन सिविल लाईन, सुधीर बाजपेयी पिता विशंभर उम्र 40 साल साकिन छुईहा मालगुजारी, सतीष ठाकुर पिता पाहरू सिह उम्र 35 साल साकिन इंदिरा कालोनी, राजेश गोविंदानी पिता लाले गोविंदानी उम्र 18 साल साकिन राधा विहार, बालकिशुन पिता गनपत निषाद उम्र 21साल साकिन पांहदा, मन्नु लाल यादव पिता बसंत यादव उम्र 28 साल साकिन सष्टी मंदिर, रामभरोस नायक पिता अमरू नायक उम्र 32 साल साकिन लटुवा, संतोष कुमार यादव पिता शोभित यादव उम्र 38 साल साकिन रसेडा शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *