November 24, 2024

केबिनेट मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने किया ‘‘अंजोर रथ’’ का शुभारंभ

0

 ‘‘अंजोर रथ’’ चलित थाने के रूप में गांव-गांव जाकर करेगा शिकायतों का निराकरण


बलौदाबाजार .प्रभारी मंत्री  टी.एस.सिंहदेव ने बलौदाबाजार प्रवास के दौरान पुलिस के द्वारा तैयार किये गये अंजोर रथ वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। आमजनों को मोबाईल एवं आनॅलाईन धोखाधड़ी से सावधान करने,बैंकखाता सुरक्षा, सायबर काईम, चिटफण्ड कंपनी के झांसे से बचाने और अन्य अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिये अंजोर रथ वाहन तैयार किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतूकमल ने बताया कि आमजनों की समस्याओं के निराकरण हेतु बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस के द्वारा तैयार अंजोर रथ गांवांे के साप्ताहिक बाजार, स्कूल, कालेज, चौपाल, स्थानों एवं विभिन्न स्थानों में जाकर चलित थाना के रूप में कार्य करेगा। इसके माध्यम से किसी व्यक्ति की समस्या अथवा शिकायत पर तुरंत निराकरण किया जायेगा। इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं का गुड टच, बेड टच, सोशल मीडिया के उपयोग का तरीका, सायबर अपराध, बाल अधिकार के संबंध में भी प्रमुखता से जानकारी दी जावेगी तथा साथ ही ग्रामीणजनांे को आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। अंजोर रथ के माध्यम से आम नागरिकों को पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे पुलिस और आम नागरिकों के बीच तालमेल सुदृढ़ होगा।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस रथ के माध्यम से अपराध, शिकायत दर्ज करने और उसका तेजी से निराकरण करने में भी मदद मिलेगी। साथ ही सामुदायिक पुलिस के कार्यक्रमों की तरह लोगों से जुड़ने और उनके साथ बेहतर संबंध बनाने में भी अत्यंत सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से माननीय विधायक बिलासपुर शैलेष पाण्डेय, माननीय विधायक बिलाईगढ़  चंद्रदेव राय, माननीय विधायक कसडोल सुश्री शकुंतला साहू, कलेक्टर बलौदाबाजार  कार्तिकेय गोयल सहित बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *