गृह मंत्री ने किया बेरला में शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन का किया लोकार्पण : बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार दिये जाने की महती जरूरत: गृह मंत्री
रायपुर,छत्तीसगढ़ के गृह जेल, लोकनिर्माण पर्यटन, मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बेमेतरा जिले के बेरला में 9 करोड़ 11 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित शासकीय पॉलिटेक्निक भवन का लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि, पशुपालन एवं जलसंसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, उच्च शिक्षा कौशल विकास एवं तकनिकी शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, विधायक आशीष कुमार छाबड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष बेरला श्रीमती सविता हिरवानी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि के रूप में गृह मंत्री श्री साहू ने कहा कि आज के समय में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ उन्हें संस्कारित करने की महती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लोग वर्तमान शिक्षा प्रणाली का उद्देश्य केवल शासकीय नौकरी प्राप्त करना समझते हैं। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के युग में नौकरी के सीमित अवसर हैं। गृह मंत्री ने कहा कि घर में बच्चों को संस्कार की शिक्षा दें। पालक एवं शिक्षक भी इस पर ध्यान दें। उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य को ताकिद कर कहा कि वे पढ़ाई एवं अनुशासन से कोई समझौता न करें। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक किसान का बेटा मुख्यमंत्री के रूप में लोगों की सेवा कर रहें हैं। किसानों की पीड़ा को वे नजदीक से महसूस करते है। प्रदेश सरकार ने 6 माह के अल्प समय में अनेक लोकहितकारी निर्णय लिए हैं। श्री साहू ने कॉलेज के प्राचार्य एवं स्टॉफ को पहले बैच के पॉस आउट के लिए बधाई दी।
कृषि मंत्री श्री चौबे ने कहा कि 25 साल से बेरला अंचल से उनका नाता रहा है। बेरला में जब भी कोई विकास का काम होता है तो उन्हें खुशी होती है। अभी हाल ही में हमनें हरेली तिहार बहुत धूमधाम से छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुरूप मनाया। किसानों ने नांगर, बखर की पूजा की, उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि बेरला का पॉलिटेक्निक कॉलेज छत्तीसगढ़ में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाएगा। श्री चौबे ने कहा कि बेरला में हर साल विकास के काम का शिलालेख स्थापित होना चाहिए। कृषि मंत्री ने इस कालेज से 15 छात्रों का प्लेसमेंट के जरिए नियोजन पर प्रसन्नता जाहिर की। उच्च शिक्षा श्री उमेश पटेल ने कहा कि बेमेतरा विधायक श्री छाबड़ा ने कॉलेज की जो भी मांग रखी है, उसे पूरा करने का हरसंभव प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हम एक एजुकेशन पॉलीसी बनाना चाहते हैं। आने वाले समय में युवाओं को स्पष्ट होगा कि वे किस क्षेत्र में जाना चाहते है। श्री पटेल ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपनी बधाई एवं शुभकामनाए दी।
विधायक श्री छाबड़ा ने कहा कि कॉलेज भवन बनने के बाद बेरला तकनिकी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा। बेरला नगर के सौंदर्यीकरण के लिए राज्य शासन द्वारा 17 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। बेरलावासियों को शुद्व पेयजल मिले इस दिशा में भी काम हो रहा है। उन्होंने पॉलीटेक्नीक कॉलेज में आहाता, छात्रावास एवं पी.जी.कालेजो में 50-50 सीट वृद्वि का अनुरोध किया।