November 24, 2024

13 बड़े निजी अस्पतालों को सरकारी योजनाओं से बाहर करना साजिश-डॉ. राकेश गुप्ता

0

रायपुर-आईएमए हॉस्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने आरोप लगाया है कि रायपुर समेत प्रदेश के 13 बड़े निजी अस्पतालों को एक साजिश के तहत सरकारी योजनाओं से बाहर किया गया है। इससे बीमा कंपनी को फायदा होगा। वहीं दूसरी ओर वहां जाने वाले सैकड़ों मरीज सरकार की योजनाओं से दूर हो जाएंगे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो दिनों पहले अपोलो, संजीवनी कैंसर, हैरिटेज, कालड़ा, विद्या, किम्स, केयर एंड क्योर समेत प्रदेश के 13 बड़े निजी अस्पतालों को सरकार की योजनाओं से बाहर कर दिया गया है। ऐसे में वहां नियमित तौर पर जाने वाले सैकड़ों मरीजों को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा। विभाग की इस कार्रवाई पर आईएमए हॉस्पिटल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने सवाल उठाया है। उनका कहना है कि बीमा कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए यह सब कुछ किया जा रहा है, ताकि उन्हें क्लेम कम देना पड़े।
डॉ. गुप्ता का कहना है कि बीमा कंपनी के पास कोई योग्य डॉक्टर नहीं है। जो डॉक्टर निजी अस्पतालों तक पहुंचकर सरकार की योजनाओं और मरीजों की जानकारी लेते हैं, उनका यहां मेडिकल काउंसिल में रजिस्टे्रशन नहीं है। दूसरी ओर विभाग और बीमा कंपनी के अफसर सालभर चुप बैठे रहते हैं और अंतिम समय में विवाद की स्थिति पैदा करते हैं। उनका कहना है कि इन अस्पतालों में सैकड़ों मरीज नियमित तौर पर इलाज करा रहे हैं और उनका छोडक? दूसरी जगह जाना कठिन है। ऐसे में उन सभी मरीजों को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *