अन्नदाता की समस्याओं को दूर करना सरकार की पहली प्राथमिकता: विधायक सत्यनारायण शर्मा
गंज शाखा रायपुर में मनाया गया कृषक ऋण माफी त्यौहार
2 हजार 432 किसानों का 8 करोड़ 83 लाख रूपये ऋण माफ
रायपुर, शासन के निर्देशानुसार शाखा स्तर पर 10 अगस्त तक जिले में ऋण माफी तिहार मनाया जा रहा है। जिसके तहत आज जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा रायपुर शाखा गंज में कृषक ऋण माफी तिहार मनाया गया। कृषक ऋण माफी तिहार में आज मुख्य अतिथि के रूप रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पूरे राज्य के सहकारी शाखाओं में ऋण माफी तिहार मनाया जा रहा है। किसानों को ऋण माफी से राहत मिली है। पहले किसान ऋण में ही जन्म लेता था, ऋण में ही जीता था और ऋण में ही मर जाता था। अब ये कहावत चरितार्थ नही होता। अन्नदाता की समस्याओं को दूर करना सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश सरकार किसानों की चिंता की और ऋण माफ कर दिया। इसी तरह रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य में सरकार बनते ही पहला काम किसानों का कृषि ऋण माफ किया गया। सरकार आमजनता के लिए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक श्रीमती स्मिता अखिलेश सहित समितियों के अध्यक्ष, सदस्य और बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित थे।
रायपुर गंज शाखा में कृषक ऋण माफी तिहार मनाया गया उसमें धरमपुरा, माना, टाटीबंद, दंतरेंगा, टेकारी, सेजबहार, तुलसी, दोंदेकला, कचना, गुमा, उरला और भाठागांव शामिल है। धरमपुरा समिति में 156 किसानों का 92 लाख 22 हजार, माना समिति में 238 किसानों का 56 लाख 47 हजार, टांटीबंद समितिमें 42 किसानों का 24 लाख 91 हजार, दतरेंगा समिति में 252 किसानों का 69 लाख 62 हजार, टेकारी समिति में 257 किसानों का 82 लाख 86 हजार, सेजबहार समिति में 214 किसानों का 96 लाख 49 हजार, तुलसी समिति में 116 किसानों का 45 लाख 3 हजार, दोदेंकला समिति में 470 किसानों का 1 करोड़ 85 लाख 99 हजार, कचना समिति में 152 किसानों का 85 लाख 99 हजार, गुमा समिति में 387 किसानों का 387 किसानों का 95 लाख 30 हजार, उरला समिति में 103 किसानों का 30 लाख 50 हजार और भाठागांव समिति में 45 किसानों का 18 लाख 33 हजार रूपये ऋण माफ किया गया। इस तरह कृषक ऋण माफी तिहार के तहत आज 2 हजार 432 किसानों का कुल 8 करोड़ 83 लाख 77 हजार रूपये का ऋण माफ किया गया है। इसके साथ-साथ सहकारी समितियों में नये सदस्य जोड़े गये तथा खरीफ वर्ष 2019-20 में समस्त पात्र किसानों को ऋण वितरण किया जा रहा है। खाद, बीज का वितरण एवं कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, मत्सस्य पालन विभाग तथा पशुपालन विभाग से संबंधित जानकारी उपस्थित कृषकों को दी गई। ऋण माफी तिहार में सम्मिलित ग्रामीणों द्वारा समिति प्रांगण मंे पौधरोपण कार्य भी किया गया।