November 24, 2024

भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी के आरोपों का कांग्रेस ने दिया करारा जवाब फर्जी एवं फेक तस्वीर के सहारे भाजपा की राजनीति -कांग्रेस

0

रायपुर-भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुन्दरानी के अमोरा गोठान के हालत खराब बताकर लगाये आरोप को कांग्रेस ने सिरे से खारिज किया प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि एकात्म परिसर के बाहर निकलकर भाजपा नेताओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के विकास कार्यो को देखना और सीखना चाहिये। आमोरा गोठान की जो तस्वीर पर भाजपा राजनीति कर रही है वो गौठान की जो तस्वीर दिखाई जा रही है, वो हरेली से पहले की है।. पहले गौठान पूरी तरह चालू नहीं हुआ था।. प्रदेश के सभी गौठान हरेली के बाद से पूरी तरह काम करना शुरु कर रहे हैं और गोठान में पशुधन के लिये चारा पानी की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में है। सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा के पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपाई तो फर्जी और फेक तस्वीर के सहारे ही राजनीति करने के आदी है। जनता को गुमराह करना छल कपट करना भाजपाइयों का संगठनात्मक गुण है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की सरकार के दौरान भी छत्तीसगढ़ की जनता देखी है। कैसे भाजपा सरकार के मंत्री विकास कार्यो की झूठी तस्वीर को सोशल साइट में शेयर कर कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार किया करते थे। पूर्व लोकनिर्माण मंत्री राजेश मूणत के सोशल साइट में वियतनाम के ब्रिज को रायगढ़ जिला का केलो नदी पर बना पुल, वही एक जिले की सड़क की तस्वीर को सोशल साइट में शेयर कर दूसरे जिले की सड़क बताकर पूर्व के रमन सरकार में मंत्री अपनी पीठ थपथपाते थे। यही हाल मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भी था केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी 50 हजार किलोमीटर की सड़क और 30 लाख एलईडी लाइट विदेश की की फेंक तस्वीर को मोदी का विकास का नमूना बताकर सोशल साइट में शेयर किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *