कृषि सहकारी समिति भैंसा के 6042 किसानों के 24.25 करोड़ का कृषि ऋण माफ : नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया कृषक ऋण माफी तिहार में हुए शामिल
रायपुर, नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया कल रायपुर जिले के ग्राम भैंसा में आयोजित शाखा स्तरीय ‘कृषक ऋण माफी तिहार’ में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम में 42 गांवों के 6042 किसानों के 24 करोड़ 24 लाख 93 लाख रूपए की अल्पकालीन कृषि ऋण माफी की स्वीकृति पत्र किसानों को प्रदान किया। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा भैसा के अंतर्गत छह समितिया हैं, जिसमें 42 गांव शामिल है।
डॉ. डहरिया ने बताया कि इसके अतिरिक्त राष्ट्रीयकृत बैंकों से कृषि लोन लेने के बाद ऐसे किसान जो राशि जमा नही कर पाए है, उनका वन टाइम सेटलमेंट के तहत कृषि ऋण माफ करने की प्रक्रिया चल रही है। साथ ही लगभग 200 करोड़ रूपए से अधिक राशि की सिंचाई कर भी माफ किया है, किसान समृद्ध होंगे तो देश और प्रदेश समृद्ध होगा, व्यापार और व्यवसाय बढेगा।
डॉ. डहरिया ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने 36 वादे किए थे, जिसमें से 22 वादे बहुत ही कम समय लगभग सात महीने के भीतर ही पूरा कर चुके हैं। शेष वादों को भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ हिन्दूस्तान में पहला राज्य है, जहां किसानों को 2500 रूपए धान का समर्थन मूल्य मिल रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगभग 80 प्रतिशत आबादी खेती-किसानी पर आश्रित है, इसलिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने किसानों के हित को प्राथमिकता देते हुए किसानों के विकास और उन्हें सशक्त बनाने लिए किसानों के कर्ज माफ करने और 25 सौ समर्थन मूल्य पर धान खरीदने का निर्णय लिया।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ किया। गरीब परिवारों को पर्याप्त और भरपेट भोजन देने के लिए प्रत्येक परिवार को 35 किलो चावल देने का निर्णय लिया। साथ ही पांच से अधिक सदस्य होने पर प्रति सदस्य 7 किलो के मान से अतिरिक्त चावल देने का फैसला किया। डॉ. डहरिया प्रदेश के निरंतर विकास में योगदान करने किसानों और आम नागरिकों से अपील की।
डॉ. डहरिया किसानों की मांग पर कृषि मंडी परिसर के बाउंण्ड्री वाल निर्माण कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कुसुमलता साहू, भगवती धुरंधर, पवन चन्द्राकर, ललित पाण्डेय, पप्पू बघेल, धरमदास गौतम, राधेलाल यादव सहित बड़ी संख्या में आप-पास के गांवों के किसान, पंचायत प्रतिनिधि सहित जिला सहकारी बैंक के अधिकारी श्रीमती मंजूषा तिवारी, एस.के. वर्मा, तथा ग्रामीण उपस्थित थे।