छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल संघ की पहल , 18 वीं राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के ऑनलाइन प्रवेश हुए शुरू
छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल संघ की नवीन पहल , 18 वीं राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के ऑनलाइन प्रवेश शुरू
रायपुर ।होटल सेलिब्रेसन में प्रेस ब्रीफिंग कार्यक्रम में शामिल हुए दुर्गेस वशिस्ठ ने प्रेस से मुखातिब होते हुए बताया की छत्तीसगढ़ में भी अब छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल संघ द्वारा इस वर्ष भी 18 वी राज्यस्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता 07 से 09 अगस्त तक चलेगी जिसमे शामिल होने वाले प्रतिभागी अपना नामांकन और पंजीयन आगे के लिए करवा सकते है ताकि असुविधा से बचा जा सके एक प्रारंभिक (प्री-स्टेट) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इसमें सभी प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।
दुर्गेश वशिष्ठ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 10 मीटर एवं 50 मीटर के सभी खेलो की तैयारी करायी जाएगी। अन्य खेल राज्यस्तरीय नहीं होंगे। इस वर्ष राज्यस्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में प्रवेश ऑनलाइन के माध्यम से होंगा तथा प्री-स्टेट हेतु एंट्री फॉर्म माना कैंप (प्रतियोगिता स्थल) एवं फैब केयर ड्राई क्लीनस गौरवपथ रोड में उपलब्ध रहेंगे। इस 18वीं राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी,ईस्ट जोन प्रतियोगिता आसनसोल तथा ऑल इंडिया जी,वी मावलंकर प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल संघ की तरफ से युवा वर्ग से अपील है गई कि इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ के भाग लेवें और इसका लाभ उठावे।