कांग्रेस सरकार आम जनता के लिए है , सरकार अपने वादे पूरा करेगी। वन मंत्री मोहम्मद अकबर
राजनांदगांव— वन मंत्री मोहम्मद अकबर अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव के दौरे पर पहुचे .मंत्री मोहम्मद अकबर अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार छुईखदान ब्लॉक के पहाड़ी मानपुर गांव पहुंचे जहां ग्राम पहाड़ी मानपुर में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना के तहत बने गौठान का लोकार्पण किया..गौठान का लोकार्पण कर मंत्री ने इस महत्वाकांक्षी योजना की तारीफ की और भविष्य में इसके से होने वाले लाभों की जानकारी दी.. प्रभारी मंत्री ने वृक्षारोपण कर लोगों को हरियाली व वृक्षारोपण को बढ़ावा देने की बात कही.. प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने विकास कार्यों का शिलान्यास किया जिससे छुईखदान क्षेत्र के विभिन्न गांव में विकास कार्य हो सके. मंत्री मोहम्मद अकबर ने वन अधिकार पट्टा भी हितग्राहियों को वितरण किया..पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल में मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना के तहत कई ग्राम पंचायतों में अभी भी बजट नहीं आया है इसको लेकर उन्होंने कहा कि कर्जे में डूबने वाली जैसी कोई बात नहीं है प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं बजट थोड़ी देर से आ रहा है लेकिन ग्राम पंचायतों को प्रदेश सरकार बजट उपलब्ध कराएगी विभिन्न मदों और मनरेगा द्वारा भी इसमें काम कराए जा रहे हैं जिनका बजट सरकार द्वारा पंचायतों में डाला जा रहा है. हरेली त्यौहार के पर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला ! प्रदेश की विभिन्न योजनाओं का प्रदेशवासियों को पूरा लाभ मिलेगा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आम जनता के लिए है प्रदेश सरकार अपने पूरे वादे पूरा करेगी।