November 24, 2024

तुलसी बाराडेरा में मनाया धूमधाम से हरेली पर्व ,रायपुर जिला पंचायत सदस्य संतोषी बंजारे ने फुगड़ी खेल में लिया भाग

0

रायपुर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संतोषी पप्पू बंजारे की मुख्यातिथि में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे ने की।हरेली उत्सव में सरपंच नेमीचंद धीवर, बैद्यनाथ धीवर, महिला बाल विकास अधिकारी अनुपमा तिवारी ग्राम तुलसी के पंचगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्तागनो की उपस्तिथि में संम्पन्न हुआ।हरेली त्योहार में छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल फुगड़ी खेल में रायपुर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संतोषी पप्पू बंजारे ने ग्राम तुलसी के महिलाओं के साथ भाग लिया। ग्राम के युवाओं ने हरेली पर्व का सबसे महत्वपूर्ण खेल गेड़ी का आयोजन हुआ, इसके साथ ही महिला वर्ग कबड्डी, खो खो, सुआनृत्य, जैसे खेल का आयोजन हुआ। रायपुर जिला पंचायत के सदस्य श्रीमती संतोषी बंजारे ने अपने उदबोधन में कहा कि राज्य निर्माण के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ सरकार आम जनता के साथ मिलकर

हरेली त्योहार मना रही है जिसके लिए हम सब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी एवं माननीय पूर्व शिक्षा मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक बाबूजी सत्यनारायण शर्मा जी को धन्यवाद देते हैं। हरेली पर्व पर शासकीय दफ्तरों में अवकाश घोषित किए हैं, प्रदेश के किसान बुवाई का काम पूरा करने के बाद नई फसल की बेहतर शुरुआत के तौर पर इसे हरेली पर्व के रूप में हमारे किसान भाई गांव वाले मिलकर मनाते हैं आज के दिन कृषि उपकरणों एवं पशुधन का पूजा करते हैं जिसके कारण ही बुआई का कार्य पूरा हुआ तथा नई फसल की शुरुआत हुई धान का कटोरा के रूप में प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ का यह एक ऐसा त्यौहार है जो छत्तीसगढ़ी संस्कृति कृषि संस्कृति परंपरा लोक पर्व एवं पर्यावरण की महत्ता को दर्शाता है इसी दिन से सारे त्यौहार का शुरुआत होती है ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं सामाजिक अर्थव्यवस्था में खेती-किसानी का सर्वाधिक महत्व है खरीफ़ मौसम छत्तीसगढ़ की खेती का प्राण है हमारे हरेली त्यौहार में मुख्य आकर्षण गेड़ी होती है जो हम उम्र के लोगों को लुभाती है मैं इस हरेली पर्व पर सभी को बहुत-बहुत बधाई देती हूं। कार्यक्रम मि अध्यक्षता करते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी घोषणा पत्र में किये गए वादों को लगभग पूरा कर दिया है मुख्यमंत्री जी ने धान का समर्थन मूल्य 1750 से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया जो अपने आप मे कीर्तिमान है छत्तीसगढ़ वह पहला राज्य है जो धान का समर्थन मूल्य 2500 दे रहा है। किसी अन्य प्रदेश में इतना धान का सपोर्ट प्राइस नही है। कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेन्द्र बंजारे ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों का कर्जा माफ कर दिखा दिया कि वह किसानों की कितनी फिक्र करते है,अन्नदाता जब खुशहाल होंगे तो निश्चित तौर पर प्रदेश में खुशहाली होगी। कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेन्द्र बंजारे ने उपस्थित ग्राम वासियो को अंधविश्वास से दूर रहने सलाह दिए उन्होंने कहा गावो में यह कहा जाता है कि हरेली के दिन जादू टोना होता है जो अंधविश्वास के कारण अशिक्षा के कारण लोग ऐसी सोच रखते है जबकि ऐसा जादू टोना नही होता, सावन के महीनों में गावो के गड्ढो में पानी भर जाते है जिससे बैटरियां उत्पन्न होकर ज्यादा सक्रिय होते है इंसान साफ सफाई से नही रहने के कारण जल्द ही बीमार पड़ जाते है जिसे कुछ लोग अंधविस्वास के कारण जादू टोना समझते है जो उचित नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *