November 24, 2024

हरेली त्योहार के रंग में रंगे विधायक देवेंद्र यादव, जमकर खेले कब्ड्डी, गेडी चढ़े और फिर बहनों संग खेले खुर्सीदौड़

0

भिलाई। आज पूरे प्रदेश में हरेली पर्व बहुत धूमधाम से बनाया जा रहा है। यह पहला अवसर है जब प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की खेल, संस्कृति, परंपरा व सभ्यता को बचाने के लिए बेहतर पहल की और पूरे प्रदेश में सरकारी तौर पर हरेली पर्व उत्साहपूर्व धूमधाम से बनाया जा रहा है। ऐसे में भिलाई नगर विधायक व मेयर देवेंद्र यादव ने भी भिलाईवासियों संग जमकर हरेली पर्व मनाया।इस बीच विधायक देवेंद्र यादव कबड्डी खेलने मैदान में उतरे। युवाओं संग जमकर कबड्डी खेले। कबड्डी खेल के दौरान उन्हें हाथ व पैर में कई जगह चोंट भी आई। इसके बाद विधायक देवेंद्र यादव ने गेड़ी का भी आनंद उठाया। गेड़ी चढ़ कर हरेली पर्व की सभी को बधाई व शुभाकामनाएं दी। यही नहीं जब विधायक खुर्सीपार क्षेत्र के बहनों के संग खुर्सी दौड़ में शामिल हुए तो खेल और काफी रोमांचक हो गया।jogiexpress.com खुर्सी दौड़ देखने के लिए सैकडों की संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ी रही। सभी ने काफी मनोरंज किया। इसके बाद मेयर व भिलाई नगर देवेंद्र यादन ने प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल का भी आभार जताया और बच्च की यादों को ताजा करते हुए बताया कि 45 मिनट तक कबड्डी खेलने के बाद बचपन की याद ताजा हो गई। बचपन में जब स्कूल में थे तब सबसे पसंदीदा खेल कबड्डी होता था। स्कूल में कबड्डी खेलते थे।गौरतलब है कि खुर्सीपार अंडाचौक में हरेली पर्व त्योहार का आयोजन किया गया था। जहां महिलाओं छत्तीसगढ़ी व्यंजन का स्टाल भी लगाया था। यहां बच्चों में गेड़ी दाैड़, रस्सा कस्सी, खुर्सी दौड़ आदि खेल व मनोरंजन कार्यक्रम का आयाेजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *