महिला कांग्रेस की पूर्व संगठन मंत्री, उत्कल नेत्री पुष्पा महानंद, दक्षिण विधानसभा गुलाबी दल की संचालिका रोशनी बाघ ने सैकड़ो महिलाओं के साथ उत्कल विभाग जनता कांग्रेस में किया प्रवेश
कांग्रेस भाजपा ने समाज को इस्तेमाल किया, उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया-पुष्पा
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता व उत्कल विभाग के प्रदेश अध्यक्ष भगवानू नायक ने कहा कि जोगी कांग्रेस के लिये रविवार का दिन खास रहा। सैकड़ों लोगों ने आज पार्टी में प्रवेश किया। इसी कड़ी में महिला कांग्रेस की पूर्व संगठन मंत्री एवं कांग्रेस पार्टी में विभिन्न पदों में रह चुकी उत्कल समाज महिला विभाग की पूर्व रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा महानंद व रायपुर दक्षिण विधानसभा में सैकड़ों महिलाओं को संगठित करने वाली गुलाबी दल की संचालिका युवा उत्कल नेत्री श्रीमती रोशनी बाघ सैकड़ों महिलाओं के साथ सिविल लाईन स्थित जोगी निवास में उत्कल विभाग के प्रदेश अध्यक्ष भगवानू नायक व समाज के वरिष्ठ नेता बैकुण्ठ सोना की उपस्थिति में उत्कल विभाग जनता कांग्रेस में प्रवेश किया। महिला नेत्री द्वय श्रीमती महानंद व श्रीमती बाघ का कार्यकर्ताओं के द्वारा फूलमालाओं से लादकर पार्टी में स्वागत किया गया। इस दौरान श्रीमती पुष्पा महानंद ने कहा कि कांग्रेस-भाजपा ने हमारे समाज का सिर्फ इस्तेमाल किया है। हमें कभी भी उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया बल्कि भाजपा शासित सरकार ने झुग्गी झोपड़ियों को तोड़कर हमे नारकीय जीवन जीने को मजबूर कर दिया है। वहीं कांग्रेस पार्टी कार्यक्रमों में भीड़ जुटाने ओर चुनाव के समय वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती हैं। श्रीमती रोशनी बाघ ने कहा कि श्री जोगी दीन दुखियों के सहारा है जो लोगों के दुखों को अपना समझकर मदद करते हैं। कांग्रेस-भाजपा में हमारे समाज का उद्धार संभव नहीं है। अब हम समाज के नेता भगवानू भैया एवं बैकुण्ठ भैया के नेतृत्व में समाज को संगठित करेंगे। जोगी जी कीसरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आज पार्टी प्रवेश लेने वालों में प्रमुख रूप से श्रीमती पुष्पा महानंद, श्रीमती रोशनी बाघ, पारो कुमार, शशि बाघ, कुसुम सिक्का, शांति विशाल, लयबती विभार, ममता महानंद, आरती बघेल, हेमलता सोना, राजकुमारी जगत,फूलवती नायक, हेमिन दीप, रामा जाल, आरती सोनवानी, फेकन साहू, कचरा निषाद, रजनी साहू, बसंती देवांगन, राजमा डोंगरे सहित सैकड़ों महिलायें उपस्थित थी।