शराब-जुआ के खिलाफ पँचायत को मिला युवाओं का साथ
रायपुर । शराब -जुआ सहित चल रहे अन्य असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ पँचायत द्वारा समय -समय पर चलाये जाने वाले मुहिम को अब ग्राम के युवा भी सक्रियता दिखा सहयोग करेंगे । ग्राम गोढी के युवाओं ने सरपंच व मँदिरहसौद थाना प्रशासन सहित किसान सँघर्ष समिति के सँयोजक को इसकी जानकारी देते हुये इससे असामाजिक तत्वों पर निरन्तर दबाव बने रहने का विश्वास व्यक्त किया है ।ज्ञातव्य हो कि मँदिरहसौद थाना क्षेत्र के अँतर्गत आने वाला लगभग 5 हजार की आबादी वाला ग्राम गोढी पूर्व दिग्गज साँसद व वर्तमान मे त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस के गृह ग्राम होने से राजनैतिक रूप से सँवेदनशील माना जाता है ।इस ग्राम के तासीर समझने वाले यहाँ सत्तारूढ़ व विपक्ष के बीच विभाजन रेखा को अच्छी तरह समझते व महसूस करते हैं ।इसी के चलते होने वाले हर अच्छे कार्यों को भी राजनैतिक चश्मे से देखने व नुक्ताचीनी करने मे यहाँ राजनैतिक रुप से सक्रिय कोई भी व्यक्ति पीछे नहीं रहता जबकि आम आदमी ग्राम मे विकास व असामाजिक गतिविधियों पर रोक का अरमान पाले रहता है । ग्राम के सत्तापक्ष व विपक्ष के राजनैतिक मुखियाओं के कथित दलगत सोच से ऊपर न उठ पाने की वजह से ही इसका फायदा उठा असामाजिक तत्व यहाँ हावी रहते हैं और इसका खामियाजा आम ग्रामीणों को भुगतना पडता है । पूर्व सरपंच गोपाल धीवर व वर्तमान सरपँच लक्ष्मी धीवर के अगुवाई मे पँचायत द्वारा समय-समय पर असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है पर अभियान के ठँडा पडते ही असामाजिक तत्व फिर हावी हो जाते हैं जिसकी वजह से ग्राम का माहौल खराब रहता है ।इस स्थिति को देखते हुये ग्राम के युवाओं ने जारी असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ मोर्चा लेने की मानसिकता बना क्षेत्र मे शराब विरोधी मुहिम मे सक्रिय किसान सँघर्ष समिति के
सँयोजक भूपेन्द्र शर्मा से सिवनी के जागरूक व सक्रिय युवा युवराज वर्मा के साथ मुलाकात कर मार्गदर्शन चाहा । श्री शर्मा ने सफलता के लिये राजनैतिक-सामाजिक-आर्थिक-व्यक्तिगत मतभेद भुला एकजुट हो ग्रामहित मे सँघर्ष करने व पँचायत से सहयोग लेने व देने की सलाह देते हुये थाना प्रशासन को भी अपने भावनाओं से अवगत कराने को कहा । युवाओं ने ग्रामीण युवा सँगठन गठित कर प्रशांत बैस ,सोमेश बैस ,चँदू बैस , आशीष वर्मा , विकास वर्मा , पप्पू सेन , गोविंदा साहू , कौशल धीवर , राणा वैष्णव , मुरली ध्रुव , गोविंद वैष्णव आदि के साथ सरपंच लक्ष्मी गोपाल धीवर व थाना प्रशासन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंप अपनी भावनाओं से अवगत कराया । सरपँच ने जहाँ पँचायत द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुये युवाओं के सहयोग से इसमें और गति आने का विश्वास व्यक्त किया और मिलजुल बैठ रणनीति बना कार्य करने की सलाह दी वहीं थाना प्रशासन ने असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया ।