ग्राम सभा ने इज्जत की कीमत लगाई एक लाख, दुष्कर्म पीड़िता को 1 लाख रुपये की पेशकश

रांची। झारखंड के खूटी जिले की एक ग्राम सभा ने दुष्कर्म के तीनों आरोपियों पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया और पीड़िता को मामला रफा-दफा करने को कहा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुरुं गा गांव के तीन युवकों ने पिछले रविवार को एक विवाहित महिला के साथ दुष्कर्म किया। न्याय के लिए महिला ने ग्राम सभा का रुख किया, जिसके बाद बुधवार को ग्राम सभा बुलाई गई।
सभा ने जुर्माने के तौर पर तीनों आरोपियों को एक लाख रुपये महिला को देने का आदेश दिया और पीड़िता को राशि मिलने पर मामला रफा-दफा करने के लिए कहा। गांव के दो लोगों ने खूटी पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर मामले में जांच की मांग की।
खूटी जिले के पुलिस अधीक्षक ने कहा, “मेरे कार्यालय को एक पत्र पाप्त हुआ है। हमने गांव में एक पुलिस टीम को भेजा है। महिला ने मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।”
साभारःरोचक पोस्ट
फोटो क्रेडिट बाय ;गूगल