कोरिया जिले के नगर पंचायत झगराखाण्ड के वार्ड क्रमांक 07 काली मंदिर के सामने निर्माणाधीन पंडाल को बारिश की हल्की फुहारों ने दिखा दी नगर पंचायत की हकीकत मिलावट और भ्रष्टाचार कि भेट चढ़ी दीवार
संजीव गुप्ता ,
झगराखाण्ड,नगर पंचायत झगराखाण्ड के वार्ड क्रमांक 07 में पंचायत के अधोसंरचना मद से लगभग 3 लाख रुपये से पंडाल निर्माण कार्य कराया जा रहा है
पंडाल बनने से कुछ महीनों पहले उस स्थान पर अधोसंरचना मद से लगभग 8 लाख रुपये से रिटर्निग वाल एवं मिट्टी फीलिंग का कार्य किया गया था अगर नियम के अनुसार देखा जाये तो मिट्टी फीलिंग के बाद अगर कोई निर्माण कार्य करना होता है तो उससे पहले उस स्थान पर मशीन द्वारा मिट्टी को बैठाया जाता है या समय के साथ उसे छोड़ दिया जाता है ताकि मिट्टी मजबूत हो सके फिर निर्माण कार्य किया जाता है
मगर शासन के पैसों का बंदरबांट करने के लिए आनन – फानन में नियम कानून को ताक पर रखते हुए पंडाल का निर्माण कार्य करने का वर्क आर्डर दे दिया गया तथा अभी निर्माण कार्य पूरा भी नहीं हुआ। बारिश की हल्की फुहारों ने निर्माणाधीन पंडाल ढहा दिया। इससे विभाग की पोल खुलकर सामने आ गई है। अधिकारी भले ही गुणवत्ता परक मानक के अनुसार पंडाल बनाने के दावे कर रहे हो, लेकिन हकीकत में देखा जाए तो निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री की भेंट चढ़ा दी गई।इससे नगर पंचायत के अधिकारियों की लापरवाही उजागर हो गई है। कार्यस्थल का निरीक्षण ना करना ठेकेदार को मन मर्ज़ी करने कि छूट देना इससे ऐसा प्रतीत होता है कि सब मिलीभगत है जिसका नतीजा पंडाल ध्वस्त हो गया तथा शासन को लगभग 11 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया गया और पहुंचाया जा रहा है जिले के उच्च अधिकारी इस निर्माण कार्य में ध्यान दे जिससें शासन के पैसों का दुरुपयोग ना हो सकें।