November 24, 2024

तुलसी बाराडेरा में मनाया कृषक ऋण माफी तिहार-बंजारे

0

रायपुर : कृषक ऋण माफी तिहार ग्राम तुलसी में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवम पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे के मुख्यातिथि में तुलसी, सकरी, पिरदा के किसानों के साथ मिलकर मनाया ऋण माफी त्योहार में भारी संख्या में किसान गण उपस्थित रहे। इस आयोजन में संचालक मंडल के अध्यक्ष नारायण प्रसाद कुर्रे,सकरी सरपंच तिहारु राम सिन्हा, हिरामन साहू, रामदास साहू, सुरेश साहू, संतोष ध्रुव, श्रीमती राजकुँवर बंजारे,बिसालिक राम साहू, रामदाऊ धीवर,रमशीला ध्रुव की उपस्तिथि में तिहार मनाया गया। पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र बंजारे ने ऋण माफी तिहार पर अपने उदबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लोकहित में ब्यापक पैमाने पर कृषको का अल्पकालीन कृषि ऋण माफी किया गया है, जिसके उपलक्ष्य में कृषक ऋण माफी तिहार रायपुर जिले के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मयादित ग्राम तुलसी पंजीयन क्रमाक 529 में आयोजन हुआ। पूर्व जनपद अध्यक्ष ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार देश का पहला राज्य है जो किसानों की धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विटल समर्थन मूल्य पर खरीद रही है,जो अपने आप मे कीर्तिमान है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने सरकार बनाते ही 10 दिन में ही किसानों का कर्जा माफ कर अपना वादा पूरा किया ऐसे किसान हित निर्णय का हम स्वागत करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद देते है। ऋण माफी से कृषको के जीवन स्तर सुधरा है एवं किसान खेती का रकबा बढ़ाने आकर्षित हो रहे है। उन्होंने उपस्थित किसान भाइयों को छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार के निर्णय को बताया कि किसान भाइयों का हरेली, तीजा पोला, कबीर जयंती में छुट्टी की घोषणा किया है जो सराहनीय है।इस आयोजन में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक गंज शाखा की शाखा प्रबंधक, स्मिता अखिलेश ने बताया कि इस समिति में कुल 118 कृषक सदस्यों का 45.03 लाख का ऋण माफ हुआ एवं इस खरीफ वर्ष में 115 सदस्यों का 74.53 लाख ऋण स्वीकृत किया जा चुका है। महिला बाल विकास की ओर से अनुपमा तिवारी ने प्रसव महिलाओं एवं बच्चो के पोषण व टीकाकरण की महत्वपूर्ण जानकारी दी।पटवारी ने कृषको के नामातंरण को सरल बनाने की प्रक्रिया बताई। ऋण माफी त्योहार में शासन के विभिन्न विभाग जैसे पशु चिकित्सक उद्यानिकी, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, सरकारी बैंक के अधिकारी गण, फिरतु राम पैकरा, ए मुखर्जी, रवि गढ़पाले डॉक्टर खरे, डॉक्टर भारद्वाज, टीकम मिश्रा, चैतराम वर्मा उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत मे तुलसी सोसाइटी के प्रभारी ब्यवस्थापक मनोहर पाल ने आभार ब्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *