कुल शरीफ की फातिहा में मांगी मुल्क में शांति की दुवाएं उर्स पाक : हजरत चांद शाह वली

रायपुर। हजरत सैय्य़द चांद शाह वली रहमतुल्लाह अलैह का उर्स पाक फायर ब्रिगेड के पास स्थित मजार में शानो-शौकत से मनाया जा रहा है। तीन दिनी उर्स पाक के अवसर पर कुल की फातिहा के दौरान मुल्क में अमन-शंाति भाई चारे के साथ ही बारिश होने के लिए भी दुवाएं की गई। बाबा के आस्ताने में सभी मजहबों के लोग आ रहे हैं। यहां पर धाार्मिक एकता की मिसाल देखते ही बन रही है। इस दौरान रोज कव्वाली और नात का कार्यक्रम भी पेश किया जा रहा है। मगरिब की नमाज के बाद न्याल बंधु एंड पार्टी की ओर से महफिले समा कव्वाली पेश की गई। कव्वाली का सभी देर रात तक लुत्फ ले रहे हैं। उर्स पाक के दौरान जायरीनों के लिए दरगाह कमेटी की ओर से लंगर में बिना किसी भेदभाव के सबने एक ही सफ में बैठकर खाना खाया। दरगाह कमेटी के खादिम जनाब शेख रहीम भाई,शेख शमीम भाई और शेख निजाम भाई ने उर्स पाक में आए सभी जायरीनों को कुल की फातिहा के बाद संदल जल छिडककर दुवाए दी। सभी से उर्सपाक के दौरान व्यवस्था बनाए रखने की बात कही है। बाबा के आस्ताने पर सभी मजहब के लोग हाजिरी देकर अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे है। उर्स के लिए मजार में रौशनी भी देखते ही बन रही है। यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दरगाह के खादिम जनाब शेख रहीम भाई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है।