प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर प्रचार रथ को किया रवाना
जांजगीर-चांपा कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने आज जिला कलेक्टोरेट के प्रांगण में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर विभिन्न विकासखण्डों के लिए रवाना किया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसल हेतु अधिसूचित फसल यथा सिंचित, असिंचित धान, मक्का, अरहर, मूंग, मूंगफली और उड़द फसल का बीमा कराया जा रहा है। इन फसलों का प्राकृतिक आपदाआंे, कीटों और बीमारियों के कारण नुकसान होने पर किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। बीमा एचडीएफसी एग्रो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा की जायेगी। उन्होंने अधिक से अधिक किसानों से इन फसलों का बीमा कराने का आग्रह किया है। इस अवसर पर कृषि विभाग के उप संचालक एम आर तिग्गा भी उपस्थित थे।