ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब का उद्धार हो : उपासने
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने रायपुर के प्राचीनतम व धार्मिक आस्था से जुड़े विशाल विवेकानंद सरोवर बूढ़ातालाब की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त की है। श्री उपासने ने कहा है कि यह प्राचीनतम सरोवर रायपुर नगर की पहचान रहा है लेकिन विगत कुछ वर्षों से नगर निगम रायपुर की घोर उदासीनता के चलते सरोवर हमारी धरोहर योजना में शामिल यह विशाल क्षेत्र में फैला हुआ सरोवर आज जलकुंभी की तेजी से बढ़ती बीमारी से ग्रस्त है उन्होंने कहा कि पूरे तालाब को जलकुंभी अपने आगोश में लेती जा रही है, वहीं शहर का गंदा पानी नाले के माध्यम से सीधे सरोवर को गंदा कर रहा है।
श्री उपासने ने कहा कि जहां एक ओर नगर के प्राचीन सरोवर तेलीबांधा तालाब को मरीन ड्राइव का स्वरूप मिलने से हजारों लोगों के मॉर्निंग वॉक व इवनिंग वॉक का एक रमणीय स्थल बन गया है वहीं बूढ़ा तालाब निगम प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते पूरे क्षेत्र में गंदगी व बीमारी तथा मच्छरों का प्रकोप फैलाने में सहायक हो रहा है। उपासने ने निगम प्रशासन, महापौर व प्रदेश सरकार से मांग की है कि नगर के इस प्राचीनतम सरोवर की जल्द सफाई कर उसे जल जलकुंभी मुक्त किया जाय साथ ही सरोवर हमारी धरोहर योजना के अंतर्गत रमणीय स्थल के रूप में विकसित कर नगर की जनता के घूमने लायक बनाया जाय तथा क्षेत्र की जनता को प्रदूषण से मुक्ति भी प्रदान की जाए।