अज्ञात वाहन की ठोकर से 4 युवकों की मौत; मानवता हुई शर्मसार शवो को नगर पालिका के कचरा वाहन में ले जाया गया पी एम के लिए ,जिम्मेदार जनप्रतिनिधि है बेसुध
बिरसिंहपुर पाली–तपस गुप्ता,उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जैन पेट्रोल पंप के समीप बीती रात्रि सड़क हादसे में 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना सम्बन्ध में बताया गया है कि चारो युवक एक ही बाइक में सवार होकर उमरिया सड़क मार्ग से पाली की ओर आ रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी जिससे उनकी घटना स्थल में ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि इस घटना में मृतको के नाम नीरज पिता शिवनारायण कोल उम्र 18 वर्ष निवासी वार्ड 5 पाली रमेश पिता नरेश प्रजापति 19 वर्ष विवासी वार्ड 9 हरिहर आश्रम के पास सोनू उर्फ सुनील पिता रमेश प्रजापति 19 वर्ष निवासी जमगांव शहपुरा व आदित्य पिता अशोक कोल 16 वर्ष निवासी डोंगरिया टोला पाली है। गौरतलब है कि बीते दिनों की तरह इस घटने में भी मानवता शर्मशार होते नजर आई है क्योंकि मृतको का शव नगर पालिका के कचरा वाहन में ले जाया गया। इस संबंध में बीएमओ डॉक्टर व्ही के जैन का कहना था कि शव वाहन की व्यवस्था करना हमारा काम नही यह व्यवस्था नगर पालिका की है। उल्लेखनीय है कि यहाँ आये दिन इस तरह के मामले सामने आते है जब शवो को नगर पालिका के कचरा वाहन में ले जाया जाता है। जब उक्त शवो को नगर पालिका के कचरा वाहन में ले जाया गया तो लोगो ने जनप्रतिनिधियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए तीखी निंदा की।
*इनका कहना है*
सरकार अब बदल चुकी है जिम्मेदार अधिकारियों को ऐसे गम्भीर मामलों में ध्यान देना चाहिए मैं जिला प्रशासन को निर्देश दूँगा की वह जल्द स्थाई शव वाहन की व्यवस्था करे
*राजेश शर्मा जिलाध्यक्ष कांग्रेस*
यह गम्भीर मामला है मैं विधायक मीना सिंह से बात कर शव वाहन की व्यवस्था करूँगा।
*मनीष सिंह बीजेपी जिलाध्यक्ष*