November 24, 2024

मोदी सरकार द्वारा बजट में की गई कटौती के विरोध में कांग्रेसियो ने नगर के गार्डन चौक में धरना प्रदर्शन कर जताया विरोध

0

bhanu prtap sahu 

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर केंद्र में बैठी भाजपा सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के साथ में मिट्टी तेल और चावल के कोटे में कटौती तथा पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही वृद्धि व किसानों एवं जनता से की गई वादाखिलाफी के विरोध में बलौदाबाजार के गार्डन चौक में जिलाध्यक्ष दिनेश यदु के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर पुतला दहन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया। धरना में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी शैलेश नितिन त्रिवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में दूसरी बार सत्ता में आने के बाद भाजपा राजधर्म भूल गई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस किसान, मजदूर, युवा सहित सर्वहारा वर्ग के हितों के लिए निर्णय लेकर हितकारी योजनाओं को लागू कर रही है उसमें बाधा उत्पन्न करने के लिए केन्द्र सरकार ने गरीबों के केरोसिन और चावल के कोटे में कटौती कर अपना क्रूर चेहरा प्रदर्शन किया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेन्द्र शर्मा ने आक्रोशित शब्दों में कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता के घरों के चूल्हे और गरीबों के पेट पर मोदी सरकार ने जो चोट पहुंचाई है उसके लिए कांग्रेस हर मोर्चे पर लोहा लेने को तैयार है।विधायक शकुंतला साहू ने कहा कि मोदी सरकार पेट्रोल डीजल के दामों में अंकुश लगाने में पूरी तरह असफल हो गई है। सभा को महामंत्री सूर्यमणि मिश्रा, पूर्व विधायक राजकमल सिंघानिया, जनकराम वर्मा,विद्याभूषण शुक्ला, सुनील माहेश्वरी, रामलाल भारद्वाज, पदमेश्वरी साहू, हितेन्द्र ठाकुर, सुमित्रा घृतलहरे, प्रेमशीला नायक,सतीश अग्रवाल, सुशील शर्मा,गणेश ध्रुव,गणेशशंकर जायसवाल, आदि नेताओं ने संबोधित किया। संचालन प्रभारी महामंत्री समीर अग्रवाल ने किया।धरने में पूर्व सांसद पी आर खूंटे,नगरपालिका अध्यक्ष विक्रम पटेल,अमित शर्मा,रमेश यदु,खिलेन्द्र वर्मा,मनोज जैन,प्रभाकर मिश्र,रूपेश ठाकुर, तुलसी वर्मा,विनोद अग्रवाल,मोती वर्मा,गोपी साहू,धीरज बाजपेयी, संतोष तिवारी, आलोक मिश्रा, आर्यन शुक्ला,अयाज अहमद फारुखी, सलमान शेख,मनीष चंद्राकर, अविनाश मिश्र,अशोक साहू, बरतु ध्रुव,गोल्डी मारिया,मनोज प्रजापति, संदीप साहू,नानू सोनी, वैभव केशरवानी, अय्यूब बांठिया,महेश्वरी कुर्रे, सुनील कुर्रे, शिवा साहू,चंदन साहू,देवीलाल बारवे, प्रताप डहरिया,अनुराग पांडे,मनसुख जायसवाल, के के नायक, दीपक साहू,राकेश वैष्णव, मुकेश हैवार, नेमीचंद केशरवानी, तरुण खटकर,ताराचंद देवांगन, छत्रसाल साहू,अजय ठाकुर,सत्यनारायण ठाकुर, शैली भाटिया,छल्ला साहू, युवराज चंद्राकर, बिशेसर वर्मा, अश्विनी वर्मा,रघुनंदन वर्मा,प्रवीण धुरंधर, यमलोक साहू, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *