नेताम पोटाई अपने गिरेबांन में झांके: सुब्रत डे
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरविन्द नेताम एवं पूर्व सांसद सोहन पोटाई की रायपुर में संयुक्त पत्रकार वार्ता , नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल की अंबिकापुर में संयुक्त पत्रकार वार्ता, प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा की बिलासपुर में पत्रकार वार्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता चरणदास महंत व श्री नंदकुमार साय की छत्तीसगढ़ भवन बिलासपुर के कक्ष क्रमांक -1 में बंद कमरे में हुई चर्चा व राजनीतिक छल प्रपंच पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि जाति का मुददा 2018 विधानसभा चुनाव की रिहर्सल की तरह हो गया है।
जब प्रदेश के सभी दल एक दूसरे का हाथ थामकर अजीत जोगी को रोकने का असफल प्रयास कर रहे है। किन्तु अजीत जोगी के प्रति छत्तीसगढ़वासियों के विश्वास की आंधी इन सभी अवरोधो को तिनके की तरह बिखेर देगी। सत्ता पक्ष (भाजपा) व विपक्ष(कांग्रेस व अन्य दल) को आज सिर्फ प्रदेश में अजीत जोगी ही एक बड़ी समस्या दिख रही है, दोनों मिलकर अपनी इस समस्या को समाप्त करने के लिये संयुक्त राजनीति में कार्य कर रही है। किन्तु विपक्षी इस सत्य को नकारने का प्रयास कर रहे कि श्री जोगी इस चक्रव्यूह को तोड़ कर अजीत बनकर निकलेंगे।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरविंद नेताम व पूर्व सांसद सोहन पोटाई प्रदेश के ” चूके “हुए नेता है एवं मात्र एक दिन खबर में रहने के लिये वे इस मुददे पर अपनी राय व्यक्त कर रहे है। अरविन्द नेताम अनेक वर्षो से केन्द्र में मंत्री का सुख प्राप्त किया है किन्तु नेताम बताए कि उन्होंने बस्तर के आदिवासीयोंके लिये क्या किया ? बस्तर में विकास की जिम्मेदारी उनकी थी फिर बस्तर के घने जंगलों को किसके शय पर तस्करो ने काटा ? बस्तर के मालिक मकबूजा घोटाला कांड में असली मालिक बन किसने मजे उड़ाये ? साल- बोरर घोटाला कांड में बस्तर के जंगलो को कौन दीमक बनकर खोखला किया ? आज कांग्रेस को बड़ी भूल की याद दिलाने वाले अरविन्द नेताम ने ही कांग्रेस को एक बार नहीं कई बार दगा दिया। जिस श्री नेताम को श्रीमती इंदिरा गांधी बस्तर के घने जंगल से निकालकर देश की राजधानी दिल्ली में पहचान दी वे दो बार कांग्रेस से बाहर गये , फिर जमीनी हकीकत का भान होते ही कांग्रेस में लौट गये। इस दौरान उन्होंने बहुजन समाज पार्टी व भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ा किन्तु जनाधार विहिन नेता को इन पार्टियों ने भी चुनाव हारते ही बाहर का रास्ता दिखा दिया ।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि अजीत जोगी के मुख्यमंत्रीत्व काल में ही बस्तर की विकास यात्रा आरम्भ हुई । सड़क , पुल पुलिया का निर्माण आरंभ हुआ। प्रदेश के मंत्रीमंडल में जोगी के शासनकाल में पूर्व बस्तर से प्रतिनिधित्व के नाम पर एक मंत्री रख दिया जाता था किन्तु जोगी ने पहली बार आदिवासी क्षेत्रों के तीव्र विकास के लिये बस्तर से 3 व सरगुजा से 2 विधायको को अपने मंत्रीमंडल में जगह दी।