कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने संसद में रखी अपनी बात:दुर्दशा के कारण कोरबा जिले के 45 हजार शौचालय असुरक्षित व उपयोग विहीन
कोरबा ,कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने आज संसद में अपनी बात रखी। उन्होंने प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन पर छत्तीसगढ़ में शौचालयों की दुर्दशा को रेखांकित करते हुए अपनी बात रखी। श्रीमती महंत ने स्वच्छ भारत मिशन की वस्तुस्थिति पर प्रकाश डालते हुए सदन को बताया कि कोरबा जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों रामपुर, कटघोरा, कोरबा, पाली-तानाखार में योजनांतर्गत 1 लाख 43 हजार शौचालय बनाये गये हैं जिनमें से 45 हजार शौचालय दुर्दशा के कारण उपयोग में लाये ही नहीं जा सकते क्योंकि ये स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बेहद असुरक्षित हैं। आधे-अधूरे शौचालयों के निर्माण के अलावा आवश्यक व्यवस्थाओं पूर्ति में गंभीरता नहीं दिखाई गई और कमजोर व अधूरे शौचालयों का निर्माण असुरक्षित हैं। ऐसे शौचालयों का उपयोग संक्रामक बीमारियों की वजह भी बनेगा । श्रीमती महंत ने सवाल किया कि क्या सरकार के पास पूरी जानकारी है कि कितने शौचालय उपयोग में लाये जा रहे हैं? असुरक्षित शौचालयों का निर्माण योजना के क्रियान्वयन की हकीकत बयां करता है।