November 24, 2024

अभाविप ने रविशंकर विश्वविद्यालय द्वारा जारी परिणाम में विसंगतियों को लेकर कुलपति के नाम प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

0


(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई कसडोल द्वारा पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम जारी करने में हो रही गड़बड़ियों को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को कुलपति के नाम प्राचार्य शासकीय दौलतराम शर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि शैक्षणिक सत्र 2019 में हुये विभिन्न विषय के परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों को जारी परिणाम में अनुपस्थित कर दिया है इसके साथ ही कई परीक्षार्थियों के परिणाम ही जारी नही किये गए है जिस कारण विद्यार्थियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, एबीवीपी इकाई कसडोल के कोषाध्यक्ष तेजस्वी साहू ने बताया कि कई विद्यार्थियों ने परीक्षा में उपस्थित होकर सुचारू रूप से परीक्षा दिया है लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा उस विद्यार्थियों को अनुपस्थिति करते हुये फेल ही कर दिया है जिससे परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय के प्रति आक्रोश व्याप्त है। जिस पर अभाविप के द्वारा तत्काल निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान प्रमुख रुप से तेजस्वी साहू, ओम कुमार घृतलहरे, रामकुमार खोदे, पुष्पेंद्र साहू, मनोज पाठक, दुष्यंत साहू, दिलाराम टेकराम, टिकेश्वर दीवान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *