चिरमिरी में चल रहे अवैध कार्य को बंद कराने ग्रहमंत्री को ओमप्रकाश गुप्ता ने सौपा ज्ञापन
रायपुर,कोरिया जिले के चिरमिरी में चल रहे अवैध कारोबार पिछले कई सालों से फलफुल रहा है अवैध कबाड़ का धंधा , नशीली दवाई , अवैध शराब … इन सभी समाज की बुराई कही जाने वाली गोरख धंधे और इसके गिरफ्त में कोरिया जिले के नव जवान धीरे धीरे धसते जा रहे है । इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को भी है , लेकिन पुलिस मुखबधिर बने हुई है ।सोचने वाली बात है कि अगर किसी स्थान या जिला में अगर काफी लंबे समय से कोई गलत काम हो रहा है और स्थानीय पुलिस को मालूम न हो यह मुमकिन नही है । यह सब पुलिस के नाक के नीचे हो रहा है , इस मामले में पुलिसिया लेनदेन शामिल होता है , तभी तो यह कारोबार फलता फूलता रहता है ।
बीते दिनों जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया के वरिष्ठ ओम प्रकाश गुप्ता(बड़कू भैय्या)ने इन सभी बुराइयों को हटाने और कार्रवाई के लिए डीजीपी के नाम एक पत्र लिखकर कहा कि इन सभी गोरख धंधों को बंद किया जाय और तुरंत इनके प्रति कड़ी कार्रवाई की जाए । वंही जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया के पदाधिकारियों ने प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को भी इस समाज के बुराइयों से अवगत कराया , तो गृहमंत्री ने आश्वाशन दिया कि इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही इन बुराइयों को दूर किया जाएगा । और इस मे संलिप्त पुलिस के जवानों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी, ग्रहमंत्री ने कहा जल्द ही रायपुर से विशेस टीम चिरमिरी और आस पास भेजी जाएगी और जो लोग सट्टा, जुआ, कबाड़, कोयला, और नशीली दवाओं को संरक्षण दे रहा है ।
उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी, किसी को बख्शा नही जाएगा चाहे वो कितना ही प्रभावसाली व्यक्ति क्यू न हो, सरकार की यह पहली प्रथमिकता है छत्तीसगढ़ की जनता भय मुक्त रह सके व पुलिस जनता का सहयोग करे,
अब गौरतलब बात यह है कि इस का असर कितना दिखाई देगा यह तो समय ही तय करेगा