November 24, 2024

सोनाखान में राशनकार्ड का नवीनीकरण का कार्य प्रगति पर

0

[भानू प्रताप साहू] 
कसडोल। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ वासियो को भरपूर पेट भोजन देने का वादा किया है। जिसमे अब ए.पी.एल परिवारो को भी 10 रुपये प्रति किलो और बी.पी.एल परिवारो को 1 रू. प्रतिकिलो से देने का निर्णय लिया है। इस कार्य से हर वर्ग के लोग अत्यन्त खुश महसुस कर रहें। वही ग्राम पंचायत सोनाखान के सरपंच श्रीमती हेमलता रामसाय यादव ने बताया की छत्तीसगढ़ राज्य बनने के 18 वर्ष बाद छत्तीसगढ़ वालो को छत्तीसगढ़िहा सरकार मिला है। जो वास्तविक में आम जनताओं के हीत में कार्य कर रहें है। सरकार सीट में बैठते ही धान का मूल्य 2500रू.प्रति क्विंटल में खरीदा गया है। प्रथम विधानसभा सत्र के पूर्व 10 दिन में अल्पकालिन किसान ऋण समस्त किसानों का कर्जा माफ किया गया है ।वही बिजली बिल हाफ किया गया है। अबकी बार खाद्यान राशन कार्ड का नवीनीकरण कार्य का पून:सत्यापन करने का निर्णय लिया गया है। जो खाद्यान की चोरी या फर्जीवाड़ा पर बघेल सरकार की मोहर लगेगी। ग्राम सोनाखान में राशनकार्ड का नवीनीकरण होने से लगभग 10 क्विंटल चावल की खपत कम होगी। जो शादी के अलावा स्वर्ग सिधार गए है। इनके नाम से अभी भी चावल मिल रहा था जिसमे अब पाबंदी लगेगी। वही इस कार्य मे सरपंच श्रीमती हेमलता यादव, सरपंच प्रतिनिधि रामसाय यादव, उपसरपंच नारायण देवदास, सचिव भरत दीवान, अर्जुन लाल ठाकुर, रो .सहायक पार्वती चौहान, अनिता देवदास सहित अन्य बड़ी सख्या में उस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *