अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में दो बदमाश गिरफ्तार

जयपुर। सीआईडी अपराध शाखा की स्पेशल टीम व खोह नागोरियान थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर सोमवार रात अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से पन्द्रह किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
एडीजी (क्राईम) बीएल सोनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित राजुद्दीन (32) और मुन्ना शाह मूलत: करौली हाल खोह नागोरियान के रहने वाले है। देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि करीम नगर में अक्शा मस्जिद के सामने दो बदमाश मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे है।
सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई कर दोनों संदिग्धों को धर-दबोचा। तलाशी में उसके पास गांजा मिला। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 किलो 458 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
साभारः डेली हंट
फोटो क्रेडिट बाय :गूगल