घटिया रपटा निर्माण के जांच व कार्यवाही की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया 4 घंटा चक्का जाम,, होगी कड़ी कार्यवाही SDM
जोगी एक्सप्रेस
ब्यूरो अजय तिवारी
प्रतापपुर गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के विधानसभा क्षेत्र में महान नदी का पुल पिछले वर्ष बह जाने के बाद नवनिर्मित रपटा पुल लागत दो करोड़ छियानबे लाख रुपए से बनी रपटा पुल भरष्टाचार व कमीशन खोरी की भेंट चढ़ गई रपटा निर्माण के बाद हुए पहली बारिश से प्रतापपुर अंबिकापुर मुख्य मार्ग 2 दिन पूरी तरह बंद रही जिसमें कई तरह की आम जनता को दिक्कत का सामना करना पड़ा जिस में कोल वाहन स्कूल के छात्र छात्राएं बस सेवाएं मालवाहक पूरी तरह प्रभावित रही तथा यातायात दुर्गम हो गई तथा कई लोग जान जोखिम में डालकर रपटा पुल के ऊपर से आने जाने की जरूरत करने लगे रपटा निर्माण में हुए जमकर भर्राशाही से नेता व अधिकारियों की जेबें गर्म हो गई है जो आज तक एक सवाल बनकर आम नागरिकों के जहन म चर्चा का विसय है रपटा का निर्माण से असंतुष्ट ग्रामीणों ने आज से चार दिवस पूर्व प्रतापपुर SDM जगन्नाथ वर्मा को ज्ञापन सौंपकर रपटा निर्माण के अनियमितता का आरोप लगा जांच कार्यवाही की मांग की थी ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि रपटा पुल निर्माण प्राकलन के अनुरुप कार्य करते हुए भारी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है जिसमें बताया गया की रपटा में दोनों ओर सीसी सड़क निर्माण व पक्की नाली का निर्माण नहीं कराया गया तथा लंबाई कम कर दी गई 7 मीटर चौड़ाई के जगह चौड़ाई 3:30 मीटर की है तथा उक्त ज्ञापन को सौपकर तीन दिवस के अंदर कार्यवाही की मांग की थी मगर शासन-प्रशासन से किसी तरह का जांच नहीं होने पर आज ग्रामीणों ने पुल के दोनों ओर चक्का जाम कर दिया आक्रोशित भीड़ व ग्रामीणों ने सुबह लगभग 10:00 बजे से 2:00 बजे तक आज दिन में पेड़ की डंगाल रखकर रास्ता अवरुद्ध कर चक्का जाम कर दिए व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने शासन प्रशासन के खिलाफ भ्रष्टाचारी का आरोप लगा जमकर नारे बाजी कर जांच कर कार्यवाही की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए आज विरोध प्रदर्शन किए तथा लगातार 4 घंटे तक हुए चक्का जाम में प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई तथा मौके पर पहुंचे अधिकारी SDM जगन्नाथ वर्मा सेतु निगम ई व इंजीनियर से ग्रामीणों ने जब सवाल जवाब करना शुरू किए तो इंजीनियर ने सभी बातों को साफ साफ बता दिया वह भ्रष्टाचारी होना कबूल किए तथा ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन देख जब सेतु निगम के ई को ग्रामीणों ने घेरा तो वह अपने निजी वाहन से मौके पर से नौ दो ग्यारह हो गए तब पश्चात SDM जगन्नाथ वर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सेतु निगम के अधिकारी व कर्मचारी से संपूर्ण तथ्यों की जांच कार्यवाही की तो मौके पर जिस रपटा की लंबाई 120 मीटर होनी थी उसमें 102 मीटर बनी है सीसी रोड 140 मीटर की जगह 110 मीटर चौड़ाई 7 मीटर के जगह 3:30 मीटर नाली निर्माण 140 मीटर नहीं है तथा घटिया कार्य स्तरहीन निर्माण के कारण जगह-जगह नवनिर्मित पुल में दरारे आने शुरू हो गई है जिसमें कभी भी पानी के तेज बहाव के कारण यातायात करने वालों में डर बना हुआ है तथा संपूर्ण मामला के जांच कार्यवाही के दौरान एसडीएम ने ग्रामीणों से बताया कि जल्द ही 5 तारीख तक दो मोटर बोट लाइटिंग व नवीन पुल निर्माण का प्रस्ताव शासन तक भेजा गया है तथा इस मामले की बारीकी से जांच कर गड़बड़ी करने वाले सेतु निगम के विरुद्ध विधिवत बाहर की टीम द्वारा उच्च स्तरीय जांच करवा ई करने की अनुशंसा कलेक्टर सूरजपुर को सौंप दी गई है जिससे सख्त से सख्त कार्यवाही हो सके जगन्नाथ वर्मा के उक्त बातों के समझाईश के बाद में चक्काजाम ग्रामीणों द्वारा समाप्त किया गया इस दौरान अनुज प्रताप सिंह बिद्या सिंह ब।लदीप गुप्ता अभय गुप्ता संतोष यादव सुनील सोनी सुरेश चक्रधारी रामकेश चक्रधारी राजेश केहरि बलराम गुप्ता अनिल सोनी राम जायसवाल अनिल खोखनिया प्रमोद गुप्ता मनीष प्रताप सिंह रामचंद्र गुप्ता सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे । उक्त चक्काजाम की खबर सुनते ही पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रेम साय सिंह ने भी मौके पर पहुंच पुल निर्माण का जायजा लिया व ग्रामीणों को अपना समर्थन देते हुए उक्त मामले की गंभीरता से जांच कर कारवाई करने की मांग की. I