सतनाम एक पंथ है-डॉ. शिव कुमार डहरिया
कोरिया,नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम विभाग और कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के प्रथम आगमन पर सतनाम धाम सुभाष नगर चरचा कालरी में छत्तीसगढ़ जय सतनाम जन कल्याण परिषद जिला कोरिया के द्वारा सतनाम जयकारा के साथ भव्य स्वागत किया गया। मंत्री सहित सभी अतिथियों ने गुरू गद्दी की पूजा-अर्चना किया और सत्य के प्रतीक जैतखाम पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
मंत्री डॉ. शिव डहरिया जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस कोयलांचल में सतनामी समाज द्वारा स्थापित सतनाम धाम एवं समाज के द्वारा किये जा रहे रचनात्मक कार्य प्रशंसनीय है, जो अन्य जिलों के लिये अनुकरणीय है। उन्होंने गुरू बाबा के सन्देशों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि सतनामी कोई जाति नहीं है एक पंथ है, जो सत्य के मार्ग पर चलता है वही सतनामी कहलाता है। गुरू बाबा का संदेश सभी समाज के लिये प्रासंगिक है। मुझे उम्मीद है मेरा समाज किसी तरह एकजुट रहकर सेवा भावना से कार्य करते रहेंगे।
इस अवसर पर राज्य मंत्री गुलाब कमरो , विधायक द्वय श्रीमती अम्बिका सिंहदेव , नगरपालिका अध्यक्ष, अशोक जायसवाल, अजीत लकड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती मरकाम, कलेक्टर कोरिया डोमन सिंह, नजीर अजहर का सम्मान किया गया। उन्होंने सतनाम धाम में चिंतन कक्ष एवं लाइब्रेरी हेतु 20 लाख रूपये देने की घोषणा की साथ ही सरदार हरजीत सिंह द्वारा 1 लाख रूपये देने की घोषणा भी की गई। आभार प्रदर्शन जिला जनसंपर्क अधिकारी लक्ष्मीकांत कोसरिया ने किया।