अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधा का हो विस्तार । नेताम
छत्तीसगढ़ से राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम ने आज राज्य सभा मे अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा की कमी से सदन को अवगत कराया , उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का अम्बिकापुर सरगुजा संभाग का ऐसा रेलवे स्टेशन है जहाँ से 3 ज़िलों के यात्रियों के साथ साथ उत्तरप्रदेश, झारखंड, मध्यप्रदेश के लोग अन्य राज्यो में जाने यात्रा करते है किंतु अम्बिकापुर स्टेशन पर यात्री सुविधा का अभाव है,नेताम ने सदन के माध्यम से रेल मंत्री से आग्रह किया कि स्टेशन पर प्लेटफॉर्म शेड छोटा है जिसके चलते यात्रियों को अमूमन हर मौसम में कठनाई का सामना करना पड़ता है इसके निर्माण की आवश्यकता है, अम्बिकापुर स्टेशन के प्लेटफार्म विस्तार, यात्रियों के लिए पानी एवं शौचालयों की कमी से अवगत कराया साथ ही नेताम ने मंत्री से अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन पर सर्वसुविधायुक्त एक बड़ा प्रतीक्षालय के निर्माण की भी मांग रखी ।
इससे पूर्व नेताम रेल मंत्री पीयूष गोपाल से भेट कर इस विषय से अवगत करा चुके है ।