लोकसभा में छत्तीसगढ़ के मिट्टी तेल के कोटे में कटौती का मामला उठा

0
FB_IMG_1561474601584

बस्तर संसद दीपक बैज ने उठाया मामला

 

रायपुर- मानसून सत्र में ’बस्तर सांसद दीपक बैज’ ने ’शून्यकाल’ में मिट्टी तेल के कोटे में कटौती का मामला उठाते हुए कहा कि ’केंद्र सरकार ने इस वर्ष छत्तीसगढ़ के कोटे से मिट्टी तेल में 38 प्रतिशत कटौती की’ है। छत्तीसगढ़ वनांचल एवं आदिवासी क्षेत्र होने की वजह से मुख्यमंत्री जी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मिट्टी तेल की कोटा बढ़ाने की मांग की, लेकिन मोदी सरकार ने उल्टा मिट्टी तेल के कोटे पर ’38 प्रतिशत’ कटौती कर राज्य सरकार के साथ भेद भाव कर रही है।

केंद्र सरकार की दोहरी नीति’

एक तरफ भाजपा के राज्य सभा सांसद 40 हजार घरो में बिजली नही होने की बात करते है और दूसरी तरफ मिट्टी तेल कटौती कर दोहरी नीति अपना रही है।

लोकसभा अध्यक्ष ने भी छत्तीसगढ़ के मिट्टी तेल के कटौती मामले को संज्ञान में लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *