हाइकोर्ट के स्टे के बाद भी घर तोड़ने नगर निगम ने की मनमानी,फिर एक युवा की जान ली निगम की मनमानी ने
जोगी एक्सप्रेस
बिलासपुर बिलासपुर नगर निगम द्वारा ग्राम बहतराई में पट्टे की ज़मीन पर बेजा कब्जा हटाने गए अमले की मनमानी और दहशत से वहाँ के एक अनाथ युवा ने खुद को फांसी लगा अपनी जान दे दी। ग्राम बहतराई निवासी भोलाराम साहू जो कि मात्र 18 वर्ष का युवा था उसने निगम के अमले के सामने घुटने टेक दिए और अपने स्वर्गीय पिता की आखरी निशानी अपने घर को न बचपने कि घुटन ने उसे असहाय कर दिया जिनके कारण उसने खुद को खत्म करने फांसी लगा ली।विगत कई दिनों से नगर निगम द्वारा निगम के बुलडोजरों, भाड़े के गुंडों और अड़ियल अफसरों की टोली शहर में बेजा कब्जा हटाने के नाम से गरीबों के घरों में घुस कर दहशतगर्दी करती आ रही है जिसका उदाहरण सिंधी कालोनी की मिट्टी तेल गली में निगम द्वारा की गई हरकते देती हैं। अब निगम की मनमानी इस हद तक बढ़ गई है कि उसे हाइकोर्ट द्वारा दिये स्टे की भी पर्वाह नही है और अपनी सीमा का भी अंदाजा नही। जिसका परिणाम है कि ग्राम बेहतरई में घुस कर नगर निगम बेजा कब्जा हटाने मुहिम छेड़ रहा था जब कि उन घरों ने इसपर स्टे ले रखा था। जिससे वहां के ग्रामीण देहशत में थे। वहां का एक युवा जिसके परिवार से पिता का साया पूर्व में ही उठ चुका था उसने भी अपने परिवार के सिर पर छत बचाने पूरी कोशिश की मीनतें की पर जब वो नाकाम रहा तो उसने अपनी जान भी लगा दी और खुद को फाँसी पर लटका लिया किन्तु प्रशाशन का दिल नही पसीजा। उसकी अधूरी लड़ाई को पूरा करने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे)के वरिष्ठ नेता एवं साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश साहू ने भोला साहू की मौत को समाज की छती बताते हुए निगम और प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते हुए संबंधित अधिकारियों पर FIRकी मांग की, साथ ही चेतावनी भी दी कि कोई उस युवा भोला साहू और वह के ग्रामीणों को अकेला न समझे, निगम की देहशत से उस परिवार को जो हानि हुई है उसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को जेल जाना होगा। और साथ ही सरकार और प्रशाशन को बेसहारा हुए पीड़ित परिवार को नौकरी और 10 लाख रुपए का मुआवजा देना होगा। अन्यथा बिलासपुर ही नही पूरे प्रदेश में सरकार और प्रशासन के खिलाफ इस युवा की मौत पर आंदोलन किया जाएगा।। इस मांग के साथ आक्रोशित भीड़ ओर जकाँछ के सदस्यों नेसरकंडा थाना का घेराव कर FIR दर्ज कराने ज्ञापन दिया जिसमें मुख्य रूप से श्री ब्रजेश साहू, संतोष दुबे, विश्वम्भर गुलहरे, समीर अहमद, गजेन्द्र श्रीवास्तव, विक्रांत तिवारी, प्रशांत त्रिपाठी, टिकेश प्रताप, फारुक खान, राहुल पहुचेल, डीकेश डहरिया, सत्येन्द्र गुलेरी, संजीत बर्मन, आशा साहू, पिंटू जायसवाल, राजेश कोसले, विमल त्रिपाठी, वहाब अली, वैभव गायकवाड, इमरान जोगी, आदि उपस्थित रहे…