मदरसे भेजे जा रहे बच्चों के मामले की जांच हो : उपासने
रायपुर। भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने कहा है कि नाबालिग बच्चों को मदरसे में पढ़ाने के बहाने एक राज्य से दूसरे राज्य ले जाते हुए गत दिनों राजनांदगांव में 33 बच्चे और भिलाई पॉवर हाऊस से 13 बच्चों को बरामद होना अनेक संदेहों को जन्म देने वाली घटना है। उन्होंने कहा कि लगता है इस आड़ में राष्ट्रीय स्तर पर बहुत बड़ा रैकेट काम कर रहा है। आखिर क्या कारण है कि एक राज्य से दूसरे राज्य बच्चे ले जाये जा रहे हैं? जब कि देश सभी राज्यों में सरकार ने मदरसों का समुचित व्यवस्था की हुई है।
श्री उपासने ने मांग की है कि इनके नाम व पते सार्वजनिक किये जाय तथा संबंधित राज्यों में उनके माता पिता से भी जानकारी ली जाय कि क्या वे अपने बच्चों के इस प्रकार दूसरे राज्यों में जाने से सहमत है? यदि नहीं तो नाबालिग बच्चों को किस कारण भेजने की अनुमति उन्होंने प्रदान की है? इसके पीछे के सारे कारणों की जांच आवश्यक है, कहीं इन बच्चों को अन्यत्र से जाकर राष्ट्र विरोधी कार्यो की ट्रेनिंग देने की साजिश तो नहीं रची जा रही ? कहीं ये बच्चे आतंकियों के हाथ तों नहीं सौंपे जाने थे इसकी पड़ताल होनी चाहिए।