महिला कांग्रेस की 41 सदस्यीय जिला कार्यकरिणी घोसित, तीनो ब्लाक अध्यक्षो को जल्द ही अपनी ब्लाक कमेटी का गठन कारने का निर्देश

0

जोगी एक्सप्रेस 

चिरमिरी । छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की कोरिया जिला अध्यक्ष श्रीमती बलदेव बिन्दु दास नें प्रदेष अध्यक्ष श्रीमती फुलोदेवी नेताम की अनुषंसा के बाद कोरिया जिला महिला कांग्रेस की 41 सदस्यीय कमेटी की घोसणा कर दिया।
महिला कांग्रेस की कोरिया जिला अध्यक्ष श्रीमती बलदेव बिन्दु दास द्वारा जारी की गई सूची में उपाध्यक्ष पद पर चिरमिरी की श्रीमती नीता सिंह, लेदरी की श्रीमती प्रतिमा दास, बैकुन्ठपुर की श्रीमती लक्ष्मी दास तथा मनेन्द्रगढ़ की श्रीमती सुलोचना जायसवाल को जगह दी गई है । जिला महामंत्री के पद पर चिरमिरी की श्रीमती नजमा खान, खोंगापानी की श्रीमती निर्मला चतुर्वेदी, झगराखाण्ड की श्रीमती अनीता यादव तथा बैकुन्ठपुर की श्रीमती कुलविन्दर कौर को जगह दी गई है । इसी प्रकार जिला महासचिव के पद पर चिरमिरी की श्रीमती ताजमीन षेख, झगराखाण्ड की श्रीमती दद्दी बाई व चरचा कालरी की श्रीमती उर्मिला सिंह तथा सचिव के पद पर चिरमिरी की श्रीमती कल्याणी मैती, बैकुन्ठपुर की श्रीमती मुन्नी खटिक, लेदरी की श्रीमती जाहिदा बेगम, चिरमिरी की श्रीमती समुद्री देवी व चरचा की श्रीमती रानी राजवाड़े का चयन किया गया है । इसके साथ ही श्रीमती संगीता कष्यप, श्रीमती संगीता खुराना, श्रीमती आरती सालूजा , श्रीमती कुन्ती जायसवाल, श्रीमती सुनीता देवी, श्रीमती धनमत, श्रीमती षीला सिंह, श्रीमती पुर्वी राय, श्रीमती रामबाई, श्रीमती पद्मिनी, श्रीमती दुर्गा बिनकर, श्रीमती इंदु साहू, मरियम मिंज, श्रीमती जुबैदा, श्रीमती सावित्री साहू, श्रीमती उसा सिंह, श्रीमती तुलसा सिंह, श्रीमती श्वेता आर्या, श्रीमती गीता दास एवं श्रीमती रीता देवी को कार्यकरिणी सदस्य बनाया गया है ।
वहीं महिला कांग्रेस के जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी श्रीमती षिखा सोनी एवं श्रीमती प्रमिला को दी गई है ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए महिला कांग्रेस की कोरिया जिला अध्यक्ष श्रीमती बिन्दू बलदेव दास ने बताया कि जिला कमेटी के साथ ही महिला कांग्रेस की तीनो ब्लाक अध्यक्षो की नियुक्ति भी की गई है । चिरमिरी ब्लाक की जिम्मेदारी श्रीमती षांति सिंह, बैकुन्ठपुर ब्लाक की जिम्मेदारी श्रीमती रकीबा बेगम तथा मनेन्द्रगढ़ ब्लाक की जिम्मेदारी श्रीमती शगुफ्ता  बेगम को सौंपी गई है । तीनो ब्लाक अध्यक्षो को जल्द ही अपनी ब्लाक कमेटी का गठन करने को कहा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed