मंत्री अकबर ने झांझ एवं सेंध जलाशय का किया निरीक्षण
निर्माण की गुणवत्ता खराब होने पर नाराजगी
रायपुर-आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज अटलनगर स्थित झांझ और सेंध जलाशय का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों जलाशयों के निर्माण की गुणवत्ता खराब पाये जाने पर मंत्री श्री अकबर ने असंतोष जताते हुए नाराजगी व्यक्त की।
मंत्री श्री अकबर ने कहा कि यह जलाशय प्राकृतिक रूप से स्थित है, जिसका विशेष महत्व है। इसकी निर्माण कार्य के गुणवत्ता की पुनः जांच की जाए और संबंधित रिकार्ड का सत्यापन किया जाए। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर, जो सलाहकार नियुक्त किए गए थे, उन्हें भी नोटिस जारी किया जाए और आवश्यकता होने पर उनका अनुबंध निरस्त करने की कार्रवाई करें। इसी तरह निर्माण करने वाली संस्था (ठेकेदार) को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई करें। इस अवसर पर नवा रायपुर अटलनगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एन.एन. एक्का सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।