November 26, 2024

ग्रामीणजन आए दिन घटनाओं में पुलिस को दें तत्काल सूचना, शक्ति थाना टीआई अब्दुल शफीक खान जनमित्र कार्यक्रम के माध्यम से गांव-गांव में ले रहे बैठक

0

शक्ति— शक्ति थाना क्षेत्र अंतर्गत नव पदस्थ नगर निरीक्षक अब्दुल शफीक खान इन दिनों छत्तीसगढ़ शासन पुलिस विभाग के जनमित्र कार्यक्रम के अंतर्गत थाना क्षेत्र के ग्राम- मोहंदीखुर्द, मंदरागोड़ी, नवरंगपुर, मोहंदीकला सहित विभिन्न गांव में ग्रामीणजनों की बैठक लेकर लोगों को आए दिन होने वाली ठगी की घटनाओं, अवैध शराब बिक्री, पब्जी गेम, सहित विभिन्न प्रकार की अप्रिय घटनाओं से बचने लोगों को जागरुकता रुपी मार्गदर्शन दे रहे हैं, इस दौरान शक्ति थाना के नव पदस्थ टीआई अब्दुल शफीक खान ने ग्राम मोहंदीखुर्द में ग्रामीणों की बैठक लेते हुए कहा कि वर्तमान समय में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में पुलिस प्रशासन का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ आम जनता के बीच है, एवं आम जनता वर्तमान समय में संचार के अत्याधुनिक तरीकों का उपयोग करते हुए गांव में होने वाली घटनाओं की तत्काल जानकारी पुलिस प्रशासन की नई डायल 112 की सुविधा में दें, जिससे तत्काल पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी मौका स्थल पर पहुंच सके, टीआई श्री खान ने इस दौरान बताया कि वर्तमान समय में ग्रामीणजन आए दिन लोगों के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो जाते हैं, तथा हमें इन सभी से जागरूक होकर बचना चाहिए एवं ऐसे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की या ठगों की सूचना तत्काल हमें पुलिस प्रशासन को देनी चाहिए जिससे ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके, पुलिस टीआई ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ग्रामीणजनों को जानकारी देते हुए बताया कि हम अपने दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों के संपूर्ण कागजात साथ लेकर ही वाहन में चलें एवं वाहन को छोटे नाबालिक बच्चों को न दें एवं वाहन सुरक्षित तथा यातायात विभाग के दिशानिर्देशों के अनुरूप ही चलाएं,श्री खान ने इस दौरान कहा कि वाहनों पर तीन सवारी यात्रा कभी ना करें तथा यात्रा मार्ग के दौरान पुलिस द्वारा चेकिंग इत्यादि पर वाहन के दस्तावेज मांगे जाने पर उन्हें तत्काल दस्तावेज दिखाए, उल्लेखित हो की शक्ति थाना के नव पदस्थ टीआई अब्दुल शफीक खान इन दिनों पूरी मुस्तैदी के साथ शक्ति थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस विभाग के जनता के बीच बेहतर सामान्य स्थापित कर लोगों को पुलिस के प्रति विश्वास जागृत करने हेतु प्रयासरत हैं, एवं क्षेत्र में गश्त तथा आए दिन पेट्रोलिंग में भी काफी गति आई है तथा पुलिस थाना शक्ति के अधिकारी कर्मचारी भी नव पदस्थ टीआई अब्दुल शफीक खान के दिशा निर्देशानुसार अपनी जिम्मेदारियों का सजगता से निर्वहन कर रहे हैं, टीआई अब्दुल सफीक खान ने बताया कि आने वाले दिनों में शक्ति थाना के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जनमित्र कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया जाएगा एवं समय-समय पर ऐसे अभियान चलाकर स्वयंसेवी/ सामाजिक संस्थाओं को भी शक्ति शक्ति थाना क्षेत्र के जन जागरूकता कार्यक्रम में सहभागी बनाया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *