November 23, 2024

समाज में महिलाओं को लेकर बदल रही है सोच-बृजमोहन

0

टिकरापारा में 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन


रायपुर –नारी अब अबला नहीं रह गई वह सबला कहलाती है। हर क्षेत्र में उपलब्धियों के झंडे गाड़ते हुए वह आगे बढ़ रही हैं। अब समाज में भी महिलाओं को लेकर सोच में बदलाव आने लगा है। अब वह पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हुए अपने परिवार की समृद्धि में अहम योगदान दे रही है। यह बात छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने टिकरापारा में आयोजित निशुल्क समर कैंप के समापन अवसर पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कही। अपर्णा महिला मंडल टिकरापारा,झिरिया यादव समाज और टिकरापारा महिला विकास मंच द्वारा संयुक्त रूप से यह शिविर मनोकामना हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित था।
इस 15 दिवसीय शिविर में मेहंदी, ब्यूटी पार्लर, सिलाई, कढ़ाई, मार्शल आर्ट सहित विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण महिलाओं को दिया गया।
श्री अग्रवाल ने इस दौरान कहा कि श्रमिक बस्ती टिकरापारा में ऐसे प्रशिक्षण का आयोजन किया जाना निश्चित रूप से सराहनीय कार्य है। महिलाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने की दिशा में किए गए इस कार्य को आने वाले समय में नियमित रूप से किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने प्रशिक्षक चंद्रकला बाग, जया साहू,पिंकी निर्मलकर ,यामिनी साहू, सीमा मिश्रा, नंदिनी साहू, मालती धनगर, निधि वर्मा, शशी पांडे, विजेता शुक्ला, किरण देवांगन सहित महिला समिति की सुधा अवस्थी, रानू धनगर को सम्मानित किया।
इस अवसर पर झरिया यादव समाज के रामदेव यादव,अतुल यादव, पार्षद सतनाम पनाग, प्रभात मिश्रा, किरण अवस्थी, वरुण बाग आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *