प्रायोजित जोगी जाति रिपोर्ट प्रतिशोध ग्रसित – रिजवी
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के मीडिया चेयरमेन एवं मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष इकबाल अहमद रिजवी ने अजीत जोगी की जाति बाबत् प्रायोजित रिर्पोट को सत्ताधारी भाजपा की स्तरहीन सोंच एवं कुण्ठा का नतिजा निरूपित किया है । उन्होंने कहा है कि हाईपाॅवर कमेटी के सभी सदस्य राज्यसरकार के नौकरशाह है और ऐसे में उनमें से कोई भी सदस्य डाॅ रमन सिंह की इच्छा के विरूध्द जाने की हिम्मत जुटा पाये, नामुमकिन है। जब से श्री अजीत जोगी ने नई पार्टी का गठन किया है तब से छत्तीसगढ़ जोगी प्रेमी जनता ने भाजपा सरकार के विरूध्द अकत्पनीय मुहिम चला रखी है। चारो तरफ जोगी जी के अतुलनीय जयकारे गूंज रहे है। नगरीय निकाय उपचुनावों में निर्दलीय प्रत्याशियों को जोगी कांग्रेस का समर्थन मिलने मात्र से ही उम्मीदवार सफलता अर्जित कर रहे है जो जोगी जी के प्रदेश में अद्भुत प्रभाव को इंगित करता है।
रिजवी ने कहा है कि भाजपा को प्रदेश में जोगी जी की बढ़ती लोकप्रियता नागवार गुजर रही है तथा असहनीय कुण्ठा के कारण हाईपाॅवर कमेटी को 6 वर्ष की कुम्भकर्णीय निंद से जगाकर एक पक्षीय रिर्पोट बनवाने दबाव डाला गया। यह बात प्रदेश की जनता को समझ में आ गयी है। तथा यह प्रायोजित रिपोर्ट अंततः भाजपा के गले की हड्डी सिध्द होने वाली है। इस रिपोर्ट का वही हश्र होगा जो पूर्व में जोगी विरोेधियों द्वारा दायर याचिकाओं का विभिन्न न्यायालयों में हो चुका है। विरोधी जोगी जी को जितना परेशान करने की मुहीम चलायेगे, जोगी जी उतना ही ज्यादा लोकप्रिय एवं भाजपा की सत्ता को प्रदेश से उखाड़ फेंकने की मुहीम में कामयाब होंगे। सत्यता यही है कि सोना आग में तपने के बाद और ज्यादा निखरता है। भाजपा एवं उनके विरोधी जोगी जी से किसी क्षेत्र में पार नहीं पा सक रहे है इस लिए बीच बीच में ऐसे व्यवधान उत्पन्न कर जोगी जी के विजय रथ को रोकने का असफल प्रयास करते नजर आ रहेे है जो भाजपा एवं विरोधियों की हताषा, कुण्ठा एवं खीझ का प्रत्यक्ष प्रमाण है।