जोगी का देह आदिवासी, जब यमराज नहीं भेद पाए तो रमनराज क्या चीज़ है,प्रदेश भर केआदिवासी विधायकों एवं पूर्व विधायकों का बयान
जोगी का देह आदिवासी, जब यमराज नहीं भेद पाए तो रमनराज क्या चीज़ है ?
बस्तर से लेकर सरगुजा तक गैर आदिवासी मुख्यमंत्री के पाप गिनाये और उन्हें छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के सबसे बड़े दुश्मन बताया
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की समूचे छत्तीसगढ़ के आदिवासी जब जोगी को आदिवासी होने पर शक जाहिर नहीं किया तो अब सरकार उन्हें परेशान कारने के लिए नए दाव खेल रही जिस पर प्रदेश भर के आदिवासी नेताओ ने एक साथ अपना विरोध जताया जिनमे आदिवासी विधायक राजेन्द्र राय, पूर्व विधायकगण भानुप्रताप सिंह, अन्तुराम कश्यप,आदिवासी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष डोमेन्द्र भेड़िया, पूर्व विधायक डौंडीलोहारा, दिनदयाल पोर्ते, पूर्व विधायक मरवाही- प्रदेश उपाध्यक्ष, मानिक दरपट्टी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भानुप्रतापपुर- प्रदेश उपाध्यक्ष, मिटकु भगत (सामरी)-प्रदेश उपाध्यक्ष, सुखीराम चंद्रवामशी (कंवर) (राजनांदगांव)-प्रदेश उपाध्यक्ष, फूल सिंह ध्रुव (खल्लारी)-प्रदेश उपाध्यक्ष, इतवारी बैगा (पंडरिया)-प्रदेश उपाध्यक्ष, बलिराम कचलम, जिला पंचायत सदस्य (नारायणपुर) -प्रदेश महासचिव, फूल सिंह राठिया (रामपुर)-प्रदेश महासचिव सरपंच संघ अध्यक्ष-अंतागढ़, रविशंकर सिंह, जिला पंचायत सदस्य भरतपुर- प्रदेश महासचिव, ममता पैकरा (गौरेला)-प्रदेश महासचिव, मुन्ना टोप्पो (सीतापुर)-प्रदेश महासचिव, सुरेश अयाम (प्रतापपुर)-प्रदेश महासचिव, प्रहलाद उइके (रायपुर) प्रदेशअध्यक्ष –युवा, ने आज एक कड़ा बयान जारी कर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर जमकर निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री गैर आदिवासी हैं और छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के सबसे बड़े दुश्मन हैं। इसी गैर आदिवासी मुख्यमंत्री के संरक्षण में पुलिसवालों ने बस्तर में आदिवासियों के घर जलाये,आदिवासी बालिकाओं के साथ दुराचार होता है, निर्दोष आदिवासियों को नक्सली बताकर मारा जाता है, यही वो गैर आदिवासी मुख्यमंत्री हैं, जो पोलावरम में आदिवासियों को बेघर कर रहे हैं और सरगुजा में आदिवासियों के वनाधिकार छीन रहे हैं। छत्तीसगढ़ के रक्षक और एक सच्चे आदिवासी होने के नाते, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष जोगी , रमन सिंह के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दे रहे हैं। पोलावरम हो या कन्हेर, बस्तर से लेकर सरगुजा तक जोरदार आंदोलन किया जा रहा है, यही कारण है कि दिल्ली और नागपुर के निर्देश पर जोगी जी को निशाना बनाया जा रहा है। जाति के झूठे मामले में फंसाकर, छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेतृत्व को ख़त्म करने कि गहरी साजिश है . मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी के इरादों को छत्तीसगढ़ के आदिवासी कामयाब नहीं होने देंगे। जोगी का शरीर आदिवासी शरीर है, उसे भेदना इतना आसान नहीं है , जब स्वयं यमराज कुछ नहीं कर पाए तो रमनराज क्या करेगा .