अमिताभ बच्चन ने बिहार के 2100 किसानों का चुकाया कर्ज
पटना। भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर बड़ा वादा निभाया है।अमिताभ बच्चन ने बिहार के 2100 किसानों का चुकाया कर्ज और इसके साथ ही यहां के किसानों के लिए अपने वादे को पूरा किया है। उन्होंने बिहार के दो हजार से अधिक किसानो के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने बिहार के 2100 किसानों का ऋण चुकाया है।
अमिताभ बच्चन ने इसकी जानकारी अपने अधिकृत ब्लॉग में दी है। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा है कि एक वादा पूरा हुआ। बिहार के जिन किसानों पर ऋण बकाया था, उनमें से 2100 किसानों का चयन कर उनके ऋण का भुगतान बैंक को किया गया।
बैंक को बकाया रकम ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) के माध्यम से भुगतान किया गया। उन्होंने अपने ब्लॉग में यह भी जानकारी दी है कि 2100 में से कुछ किसानों को अपने बंगले ‘जनक’ में व्यक्तिगत रूप बुलाया गया था और उन्हें चेक सौंपा गया, ताकि वे बैंक को पैसा लौटा सके। चेक सौंपने का काम उनकी बेटी श्वेता और बेटा अभिषेक के हाथों हुआ।
T 3193 – जो सोचा था , जो कहा था , वो आज पूरा हुआ ;
देश के रक्षक को जो देना था दिया ;
संतुष्टि न कहना इसे ,
उदाहरण बन सकें यदि हम , तो प्रफुल्लित होवे हिया
~ ab— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 12, 2019
इसके पहले अमिताभ ने उत्तर प्रदेश के किसानों का ऋण चुकाया था। उस समय भी उन्होंने अपने बंगले पर कुछ किसानों को बुलाकर चेक दिया था। उस समय भी चेक सौंपने का काम उनकी बेटी श्वेता और बेटा अभिषेक बच्चन ने किया था। इधर एक बार फिर अमिताभ ने दरियादिली दिखाकर बिहार के 2100 किसानों का कर्ज चुकाकर बड़े दिल का परिचय दिया है।