’स्वस्थ सियान दिवस’ मनाकर बुजुर्गो का किया गया सम्मान
रायपुर-स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 15 मई से 15 जून तक गैर संचारी रोग रोकथाम एवं उपचार माह मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य आज रायपुर संभाग के बलौदाबाजार जिलें में समाज कल्याण विभाग के सहयोग से आज वृद्धाश्रम में ’स्वस्थ सियान दिवस’ मनाया गया। इस दौरान कुल 42 बुजुर्गो को स्वास्थ्य जांच किया गया जिसमें रक्तचाप, मधुमेह केंसर, स्तन केंसर एवं सर्वायकल केंसर की जांच की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेश शर्मा ने सभी सियानों को श्रीफल, फल, तोलिया देकर सम्मानित किया गया।
वृद्धाश्रम की सबसे बुजुर्ग महिला गीता ने काटा केक
स्वस्थ सियान दिवस के मौके पर आश्रम की सबसे बुजुर्ग महिला 95 वर्षीय गीता ने केक काटा। वृद्धाश्रम की अधीक्षक श्रीमती संध्या द्विवेदी ने बताया कि गीता रेल्वे स्टेशन पर मिली थी। जहां से उन्हें यहां लाकर परिवार का माहौल दिया गया। इस आश्रम के सारे बुजुर्ग आपस में परिवार की तरह रहते हैं और सुख-दुख साझा करते हैं। हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरो में सियान दिवस पर हुए मनोरंजक कार्यक्रम में आज जिले के सभी 23 हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों स्वस्थ सियान दिवस का आयोजन कर उनके क्षेत्र में आने वाले सभी बुजुर्गो की स्वास्थ्य जांच किया गया।
हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर मोपका में बुजुर्गों के लिए फोटो में बिंदी लगाने एवं मोमबत्ती फूकने की प्रतियोगिता आयोजित कर सियानों का मनोरंजन किया गया, वहीं गोपालपुर में कुर्सी दौड़ कराकर बुजुर्गो को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर जारा में संगीत के माध्यम से गैर संचारी रोग की जानकारी दी गई। इसके अलावा सभी हेल्थ एंव वेलनेस सेंटरों में बुजुर्गों को आवश्यकता अनुसार वॉकर एवं स्टिक का वितरण भी किया गया।
विधवा और परित्यक्ता महिलाओं के लिए
27 मई को ’साथी दिवस’ का आयोजन होगा
गैर संचारी रोग रोकथाम एवं उपचार माह के दौरान कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने स्वास्थ्य विभाग को मजदूर, विधवा एवं परित्यक्त महिलाओं, तृतीय लिंग एवं दिव्यांग की जांच अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए हैं, जिसके परिपालन में विभाग द्वारा दिनांक 27 मई को ’साथी दिवस’ मनाया जाएगा। डॉ. राकेश प्रेमी नोडल अधिकारी के द्वारा बताया कि इस दिन विधवा एवं परित्यक्त महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी वृद्धाश्रम में आयोजित कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमति सृष्टि मिश्रा एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला स्तरीय स्टाफ श्री दिनेश सिंह, सुश्री सुजाता पाण्डेय और राकेश कुमार वर्मा ने सक्रिय योगदान दिया।