November 24, 2024

नसबंदी कांड के मुख्य आरोपी को सरंक्षण देने वाले कांग्रेस नेता को सह अभियुक्त बनाने जकांछ ने दिया ज्ञापन

0

जोगी एक्सप्रेस 

बिलासपुर छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नसबंदी काण्ड में आरोपी कविता एवं महावार फार्मा के साझेदार राकेश खरे जो काफी समय से फरार चल रहा था उसकी गिरफ्तारी कांग्रेस नेता के कोनी स्थित होटल कंट्री क्लब से26.06.2017 को रात पुलिस द्वारा छापामार कार्यवाही में की गई किन्तु कांग्रेस द्वारा राजनैतिक दबाव के कारण उक्त कांग्रेसी नेता अटल श्रीवास्तव पर कोई कार्यवाही न करते हुए आरोपी को संरक्षण देने के मुद्दे से बचाने की कोशिश की जा रही है जिसके विरोध में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का प्रतिनिधि मण्डल पुलिस महानिरीक्षक महोदय एवं जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपकर इस संगीन मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेसी नेता पर भी आरोपी को संरक्षण देने पर एफ.आई.आर. दर्ज कर सह अभियुक्त बनाने की मांग की गई। ज्ञात हो कि 8.11.2014     को हुए नसबंदी काण्ड में जिन दवाओं से मासूम 13 महिलांओं की हत्या हुई जिसमें सरकारी संरक्षण प्राप्त ‘‘बैगा जनजाति’’ की भी महिला शामिल थी, उक्त दवाई में जहर पाया गया था। जिस फार्मा कंपनी ने उक्त जहरीली दवा सप्लाई की उसके मालिकों में से एक जमानत पर है तथा दुसरा विगत 31 माह में से फरार था, जिसकी गिरफ्तारी कांग्रेस नेता के होटल कंट्री क्लब से हुई। जिससे साफ है कि कांग्रेसी नेता अटल श्रीवास्तव द्वारा आरोपी को संरक्षण प्रदान किया जा रहा था और नसबंदी काण्ड के आरोपी को बचाने की पुरजोर कोशिश की जा रही थी। अब जब पुलिस द्वारा अटल श्रीवास्तव के होटल कंट्री क्लब के रुम नंबर 206 से आरोपी को गिरफ्तार किया गया तो उसे सरंक्षण देने वाले कांग्रेसी नेता पर कोई कार्यवाही अब तक क्यों नहीं की गई। यह नसबंदी काण्ड में मारी गई महिलाओं और उनके परिवारो के साथ अन्याय है, जनता कांग्रेस द्वारा कांग्रेसी नेता पर तत्काल एफ.आई.आर. दर्ज कराने एवं सह अभियुक्त बनाने की मांग को लेकर जकांछ के वरिष्ठ नेताओं द्वारा ज्ञापन दिया राष्ट्रीय महासचिव वाणीराव ने कहा कि पुलिस को लगातार गुमराह करने के लिए उक्त नेता द्वारा आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए आन्दोलन करना और दूसरी ओर मुख्य आरोपी को अपने होटल में छुपाना और उसे सजा से बचाने के लिए अथक प्रयास करना प्रभावित परिवारों के साथ अन्याय है और एक बड़ा अपराध है, अतः उक्त होटल मालिक कांग्रेसी नेता को सह अभियुक्त बनाकर नसबंदी काण्ड की रुकी हुई कार्यवाही शुरु कर प्रभावित परिवारो का तत्काल न्याय दिलाया जाये।  प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रुप से पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष  धर्मजीत सिंह, वाणीराव, ज्वाला प्रसाद चतुर्वेदी, संतोष दुबे, विश्वंभर गुलहरे, शहजादी कुरैशी, टिकेश प्रताप सिंह, बृजेश साहू, साजी मैथ्यू, समीर अहमद,जीतू ठाकूर, बंटी खान, गजेन्द्र श्रीवास्तव, रसीद बख्श, विक्रांत तिवारी, मालिकराम डहरिया, लक्ष्मी भार्गव, राजकुमार यादव, संजय मिश्रा, डिकेश डहरिया, आशुतोष शर्मा, बबलू जार्ज, गोपाल यादव, राहुल पहुंचेल, फारुख खान, गौरव अग्रवाल, मार्गेट बेंजामिन, अनुराग पाण्डे, हर्ष परिहार, करण मधुकर, राज कोसले, वाहब अली, सुमित तिवारी, दीपक चौरसिया, सुरेन्द्र देवांगन, परिमल त्रिपाठी, विभव, इम्तियाज अली, आशुतोष मिरी, सुमित ललपुरे, मनोज नन्हेट, वाशु हटकेश्वर, राज चौहान, आदर्श नागवंशी, शैलेष नायडू, अनिल गोस्वामी, संजय जायसवाल, राहुल गढ़ेवाल, ओवेश रजा, आशीष साहू, मजहर खान, मेराज अली, नितीन कश्यप आदि सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed