उनका पैगाम है नफरत – हमारा पैगाम है मोहब्बत – कांग्रेस
रायपुर – आज आम चुनाव 2019 के अंतिम चरण में देश के कई हिस्सों में चुनाव होने हैं, पिछले छह चरण के मतदान से सत्तारूढ़ दल भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को हार स्पष्ट रुप से दिखाई पड़ रही है जिसकी खींच उनके शब्दावली और चेहरों पर भी समझा जा सकता है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने मोदी सरकार पर देश को बांटने का आरोप लगाते हुये कहा कि आरएसएस भाजपा झूठे प्रलाप और झूठी बातो से देश की जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा कांग्रेस के प्यार का अर्थ गाली देना कहती है तो ऐसा प्यार बार-बार होगा। राहुल गांधी जी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को गले लगाना गाली है तो यह गाली भारत का हर नागरिक दे रहा है। देशवासियों को याद दिलाना होगा कि यह चुनाव सिर्फ सत्ता के लिए नही बल्कि प्यार और नफरत, सच और झूठ, शांति और हिंसा तथा ’न्याय’ और अन्याय के बीच का चुनाव है। मोदी सरकार ने पिछले 5 सालों में लोगों का जीवन बद से बदत्तर बना दिया है। उनके झूठे वादे, खोखले दावे, जुमले और विफल नीतियों ने देश की दुर्गति की है। देश की संवैधानिक संस्थाओें के साथ-साथ समाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, आपसी भाईचारे पर भी गहरा घात लगा है। देश को बांटने का कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की नियतियों ने ही किया है, जिसका दुर्गामी परिणाम भुगतना होगा। एकता में अनेकता को खंडित कर भारत की वैश्विक शक्ति को कमजोर करने का कार्य मोदी सरकार ने किया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, कांग्रेस के लिए वोट देने का मतलब है एक बेहतर भारत के लिए वोट देना है, जहाँ सुख, शांति, समृद्धि के अलावा समाज के हर वर्ग के साथ ’न्याय’ की प्रतिबद्धता भी शामिल है।